Pak Vs SL:नन्हें क्रिकेट फैंस को अपनी जर्सी थमाकर Babar Azam हो गए ट्रोल, स्पोर्ट्स ब्रा में आए नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pak vs SL:नन्हें क्रिकेट फैंस को अपनी जर्सी थमाकर Babar Azam हो गए ट्रोल, स्पोर्ट्स ब्रा में आए नजर

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर दिया है।

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर दिया है। दोनों ही मुकाबले को पाकिस्तान ने आसानी से जीत लिया। पहले मुकाबले को पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीता तो वहीं दूसरे मुकाबले को पारी और 222 रन के बड़े मार्जिन से हराकर श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। दोनों मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया। वहीं सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने फैंस से मिलने पहुंचे और ऑटोग्राफ दिया, सेल्फी ली। इसी दौरान एक फैन ने उनसे उनकी जर्सी मांग ली, जिसको लेकर बाबर को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर सीरीज जीत हासिल करने के बावजूद बाबर आजम क्यों हो गए ट्रोल।
1690613813 1
दरअसल पाकिस्तानी कप्तान जब दर्शकों को ऑटोग्राफ दे रहे थे, तब उन्होंने एक बच्चे की ख्वाइश पूरी करते हुए अपनी टी-शर्ट उतार कर दे दी। बाबर ने जब अपना टी-शर्ट उतारा तब लोगों को लगा कि वो अंदर स्पोर्ट्स ब्रा पहने हैं। वहीं बाबर जैसे ही अपनी टी-शर्ट उतार कर बच्चे को दी वैसे ही वो दौड़ कर ड्रेसिंग रूम की तरफ भागे। हालांकि इसी बीच उनकी फोटो या यह कहें कि वीडियो लोगों के कैमरे में कैद हो गया जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी ज्यादा उनका मजाक बना रहे हैं।
1690613822 2
हालांकि कुछ ऐसे भी क्रिकेट फैंस है, जो कि इस वीडियो को देखकर बाबर आजम के दरिया दिल की बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने बच्चे को अपनी टी-शर्ट देने पर बाबर की जमकर तारीफ और सराहना भी की हैं। वैसे मै आपको बता दूं कि बाबर जो अपने जर्सी के अंदर पहने थे, दरअसल वो स्पोर्ट्स ब्रा की तरह दिखता तो है मगर उसे क्रिकेटर्स या फूटबॉलर आमतौर पर पहनते हैं। दरअसल उसे स्पोर्ट्स ब्रा नहीं बल्कि उसे कम्प्रेशन वेस्ट कहा जाता है। जो सिर्फ दिखती स्पोर्ट्स ब्रा जैसी है, मगर उसकी खुबी कुछ और होती हैं। दरअसल इस कम्प्रेशन वेस्ट में एक डिवाइस होती है, जो कि पीछे के हिस्से पर लगी होती है, जिसका वजह काफी हल्का होता हैं। वहीं इस वेस्ट के अंदर जीपीएस परफॉर्मेंस ट्रैकर होता है। जिससे मैच या ट्रेनिंग के समय खिलाड़ियों के हार्ट रेट, दौर भाग को काउंट किया जाता है। उसके साथ-साथ जब खिलाड़ी दौर रहा है तो वो कितनी रफ्तार में कितना डिस्टेंस कवर करता है, उसे भी इस वेस्ट के द्वारा मापा जाता है। इसे न सिर्फ बाबर आजम बल्कि लगभग सभी क्रिकेटर्स और खास कर फूटबॉलर पहनते हैं। 

वहीं कम्प्रेशन वेस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ही डेटाबेस तैयार होता है , जिसे किसी भी खिलाड़ी के फिटनेस पर डिसीजन लिया जाता है और साथ ही साथ उसके  आगे की ट्रेनिंग शुरू की जाती है। तो बाबर आजम सिर्फ अपनी कम्प्रेशन वेस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। वहीं मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने मेजबान टीम श्रीलंका को दोनों मुकाबले में करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आगे श्रीलंका नहीं टिक पाई। हालांकि इस सीरीज में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। मगर उम्मीद होगी कि आगामी एशिया कप में पाकिस्तान पूरी तैयारी के साथ उतरेगा, जो कि 30 अगस्त से होने वाला है, जिसमें पहला मुकाबला पाकिस्तान का नेपाल के साथ मुल्तान में ही हैं। तो अब एक महीने के रेस्ट और प्रैक्टिस के बाद किस तरह से पाकिस्तान एशिया कप में उतरती है यह देखना वाली बात होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।