Pak Vs SL : श्रीलंका के खिलाफ बाबर आज़म फ्लॉप,सऊद शकील ने दोहरा शतक लगाकर कराई पाकिस्तान की वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pak vs SL : श्रीलंका के खिलाफ बाबर आज़म फ्लॉप,सऊद शकील ने दोहरा शतक लगाकर कराई पाकिस्तान की वापसी

101 रन पर 5 विकेट गिरने का बाद पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील और अघा सलामन ने

इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहाँ आज खेल का तीसरा दिन है और खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ सऊद शकील ने मैच में अपनी टीम की वापसी कराई और मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया। वहीं टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आजम फ्लॉप रहे। शकील के दोहरे शतक की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका की पहली पारी के जवाब में 144 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप – 
गॉल में खेले जा रहे है इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए धन्नजय डी सिल्वा के शानदार शतक और अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 312 रन बनाने में सफल रही थी। धन्नजय डी सिल्वा ने 122 रन बनाए तो वहीं मैथ्यूज ने 64 रन बनाए। वहीँ पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने तीन तीन विकेट हासिल किए। इसके बाद दसूरे दिन पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी आई और शुरुआती बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहे और कोई भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। ओपनर इमाम उल हक दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अब्दुल्ला शफीक भी 19 रन,शान मसूद 39, बाबर आजम 13 रन, और सरफराज खान 15 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए और ऐसा लगा कि पाकिस्तान की पारी लड़ी ही सिमट जाएगी। श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने तीन विकेट लिए।

शकील और सलमान ने कराई वापसी –
लेकिन 101 रन पर 5 विकेट गिरने का बाद पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील और अघा सलामन ने पारी को संभाला और शानदार तरीके से श्रीलंका के गेंदबाजो के सामने 177 रन की बेहतरीन साझेदारी की। तीसरे दिन पहले सेशन में दोनों ने मिलकर 221 से स्कोर को 278 तक पहुंचाया। इस दौरान शकील ने केवल छठे मुकाबले में अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। शकील ने केवल 129 गेंदों पर 10 चौकों के मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि उनका अच्छा साथ देने वाले अघा सलमान अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 83 रन की पारी खेली और रमेश मेंडिस का दूसरा शिकार बने। 

यहाँ आपको बता दें कि शकील पाकिस्तान के लिए जब से डेब्यू किया तब से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। 27 साल के इस बल्लेबाज़ ने अभी तक खेले 6 टेस्ट मैच की 11 पारियों में 97 से ऊपर की एवरेज से 783 रन बनाए है। जिसमें उनके नाम 5 अर्धशतक और 2 शतक है। मैच में शकील ने अघा सलमान के आउट होने के बाद नौमान अली के साथ 7वें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और फिर नसीम शाह के साथ 9वें विकेट के लिए 94 रन जोड़े और स्कोर को 440 रन तक पहुंचाया। नसीम शाह ने 78 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। वहीं तीसरे दिन पहले सेशन में पाकिस्तान ने केवल एक विकेट खोया और 92 रन बनाए। इसके बाद दूसरे सेशन में दो विकेट खोकर 76 रन बनाए और फिर तीसरे सेशन में खबर लिखे जाने तक 54 रन बना लिए थे। वहीं शकील ने 360 गेंदे पर 19 चौके के साथ नाबाद 207 रन बना लिए है। जबकि पाकिस्तान का पहली पारी में 9 विकेट पर 460 रन बना लिए है।   
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।