Pak Vs SL: साल भर में एकमात्र जीत के बाद पाकिस्तान हुआ ट्रोल, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pak vs SL: साल भर में एकमात्र जीत के बाद पाकिस्तान हुआ ट्रोल, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को जीत लिया। इस जीत

कल पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को जीत लिया। इस जीत में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज साउद शकील का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के 6ठे मुकाबले में ही दोहरा शतक ठोक दिया। वहीं दूसरी तरह पाकिस्तान की जीत से कुछ लोग खुश नहीं हैं। जीत के बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल किए जाने के पीछे का असली वजह है क्या। 
1689925059 1
दरअसल पिछले साल 20 जुलाई को ही पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ गॉल में ही टेस्ट मैच जीता था, जिसमें मेहमानों ने 342 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। और इत्तेफाक की ही बात है कि पाकिस्तान फिर से कल 20 जुलाई को उसी टीम के खिलाफ उसी मैदान पर फिर से जीत हासिल किया हैं। लेकिन सबसे आश्चर्य करने वाली बात तो यह है कि इस एक साल के दौरान पाकिस्तान एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता हैं। पाकिस्तान अपने घर पर भी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से हार चुके हैं। पिछले साल के 20 जुलाई के बाद पाकिस्तान कल 20 जुलाई को मैच जीता हैं। इस बीच पाकिस्तान ने 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, तो वहीं 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं इसी बात को लेकर क्रिकेट फैंस पाकिस्तान टीम से नाराज है और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पाकिस्तान के इस जीत पर लोग अलग-अलग तरह के मीम्स बना रहे हैं। हालांकि कुछ लोग टीम को बधाई भी दे रहे है कि एक साल बाद फाइनली टीम को जीत मिली टेस्ट मैचों में। मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के 27 साल के युवा बल्लेबाज साउद शकील ने जबरदस्त खेला, उन्होंने पहली पारी में अपनी  टीम के लिए न सिर्फ अपना दोहरा शतक लगाया बल्कि एक डूबती नैया को पार लगाई आगहा सलमान के साथ मिलकर, उन्होंने 83 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और 6ठे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी निभाई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें उन्होंने 312 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 461 रन बनाए और फिर श्रीलंका ने अपने दूसरे इंनिंग में 279 रन पर ऑल-आउट हो गई, जिसके बाद पाकिस्तान को 131 रन का लक्ष्य मिला था।

लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट रहते हासिल कर लिया मगर एक वक्त के लिए ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मुकाबले में फंस भी सकता है। इमाम-उल-हक के अलावा टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गवांते जा रहे थे। लेकिन अंत में पाकिस्तान की पूरे एक साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली। वहीं अगला मुकाबला दोनों देश के बीच कोलंबो में खेला जाएगा, जहां श्रीलंका हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगा, वर्णा वो अपने घर पर ही सीरीज हार सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।