पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने शाहिद अफरीदी के दामाद, शादी में कई खिलाड़ी हुए शरीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने शाहिद अफरीदी के दामाद, शादी में कई खिलाड़ी हुए शरीक

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कल करांची में पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की दूसरी बड़ी

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कल करांची में पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की दूसरी बड़ी बेटी अंशा से शादी कर ली। दोनों की शादी में कई लोग शरीक हुए। शाहीन की शादी में पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी भी उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। इससे पहले शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्शा की भी शादी पिछले साल के अंत में 30 दिसंबर को हुई थी, जिसमें शाहिन अफरीदी भी पहुंचे थे। 
1675486986 1
पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कल लंबे अटकलों के बाद शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी कर ली। इस बात की खबर पिछले साल से ही चल रही थी कि दोनों शादी करने वाले हैं, हालांकि तारीख तय नहीं किया गया था। पिछले महीने ही शाहिद की पहली बेटी की शादी नसीर नासिर खान से शादी जब हुई थी, तब यह खुलासा हुआ था कि शाहिद की शादी 3 फरवरी को होगी। इसके अलावा शाहीद की पहली बेटी की शादी में लोगों के बीच कन्फ्यूजन भी पैदा हो गया था कि जब उनकी शादी शाहीन शाह अफरीदी से होने वाली थी तो फिर ये दूसरा लड़का कहा से आ गया। हालांकि शादी के बाद इस कंफ्यूजन को दूर कर दिया गया। 
1675486995 2
शाहीन शाह अफरीदी की शादी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज खान और वर्तमान कप्तान बाबर आजम भी पहुंचे थे। इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह, शादाब अहमद, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज भी शामिल थे। क्रिकेट की बात करें तो पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में शाहीन अफरीदी को फाइनल मुकाबले के दौरान कैच लेते वक्त चोट लग गई थी, जिसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और टीम में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। शाहीन आगामी पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए दिखेंगे। 
1675487004 3
शादी के सीजन में कई क्रिकेटरों ने शादी की हैं। शाहीन अफरीदी के अलावा उनके साथी शान मसूद, शादाब खान, हैरिस राउफ ने भी हाल ही में शादी की थी। इसके अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी जनवरी में शादी की थी। तो शादी के अलावा शाहीन के लिए अच्छी बात यह है कि वो अब पूरी तरह के ठीक हो चुके है और जल्द ही पीएसएल के बाद अपनी टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।