पेस-राजा बाहर, बोपन्ना आस्ट्रेलियाई ओपन में आगे बढ़े  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पेस-राजा बाहर, बोपन्ना आस्ट्रेलियाई ओपन में आगे बढ़े 

NULL

मेलबर्न : भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पूरव राजा को आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस मिश्रित युगल में आगे बढ़ने में सफल रहे। पेस और राजा को जहां युआन सबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह की कोलंबियाई जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा वहीं बोपन्ना और बाबोस ने मिश्रित युगल के पहले दौर में एंड्रयू विटिनगन और एलेन पेरेज में जीत दर्ज करने में सफल रहे।

पेस और राजा की गैरवरीय वरीय भारतीय जोड़ी को मेलबर्न पार्क में एक घंटे और नौ मिनट चले एकतरफा मुकाबले में 11वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 1-6 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पेस और राजा को पहले सेट में दो जबकि दूसरे सेट में तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन यह जोड़ी इनमें से एक का भी फायदा नहीं उठा पाई। भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की पांचवीं वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था। इस भारतीय जोड़ी का एक साथ यह सिर्फ दूसरा ग्रैंडस्लैम है। अमेरिकी ओपन 2017 में यह जोड़ी दूसरे दौर में हार गई थी। पेस एक साल से भी अधिक समय से किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले हैं।

उन्होंने पिछली बार मार्सिन मात्कोवस्की के साथ मिलकर 2016 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें माइक और बाब ब्रायन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बीच बोपन्ना और बाबोस ने विटिनगन और पेरेज की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराकर मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रैंको कुगोर से होगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।