Tata Steel Chess 2025: नोडिरबेक याकूबोव ने वैशाली से हाथ न मिलाने पर दी सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tata Steel Chess 2025: नोडिरबेक याकूबोव ने वैशाली से हाथ न मिलाने पर दी सफाई

धार्मिक मान्यताओं के कारण नोडिरबेक याकूबोव ने वैशाली से हाथ मिलाने से किया इंकार

टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबोव ने वैशाली रमेशबाबू से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने अब इस पर सफाई पेश की है | नोडिरबेक याकूबोव ने इस कदम के पीछे धार्मिक मान्यताओं का हवाला दिया है | 

बता दे, याकूबोव इस वक्त विश्व चैंपियन डी गुकेश और आर प्रग्गनानंद के साथ टूर्नामेंट में सयुंक्त लीडर बने हुए है | नोडिरबेक ने X पर लिखा,

“प्रिय शतरंज मित्रों, मैं वैशाली के साथ खेल में हुई स्थिति के बारे में बताना चाहता हूँ। महिलाओं और भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के प्रति पूरे सम्मान के साथ, मैं सभी को सूचित करना चाहता हूँ कि मैं धार्मिक कारणों से अन्य महिलाओं को नहीं छूता हूँ|” 

उन्होंने आगे लिखा,

“मैं वैशाली और उसके भाई का भारत के सबसे मजबूत शतरंज खिलाड़ियों के रूप में सम्मान करता हूं। अगर मैंने अपने व्यवहार से उन्हें नाराज़ किया है, तो मैं माफ़ी मांगता हूं।”

नोडिरबेक ने आगे कुछ अतिरिक्त स्पष्टीकरण देते हुए लिखा की शतरंज हराम नहीं है | इसके बाद उन्होंने अपने एक पुराने कदम के बारे में बात करते हुए लिखा,

“मैंने पहले जो किया (2023 में दिव्या के साथ गेम और उस तरह के मामलों का जिक्र करते हुए) मैं इसे अपने लिए गलत मानता हूँ। मैं वही करता हूँ जो मुझे करना चाहिए। मैं दूसरों से विपरीत लिंग के लोगों से हाथ न मिलाने या महिलाओं से हिजाब या बुर्का पहनने पर जोर नहीं देता। यह उनका काम है कि वे क्या करें।”

“आज मैंने इरिना बुलमागा को इसके बारे में बताया। वह इसके लिए सहमत हो गई। लेकिन जब मैं खेल हॉल में आया, तो मध्यस्थों ने मुझसे कहा कि मुझे कम से कम नमस्ते तो करना चाहिए। दिव्या और वैशाली के साथ गेम में मैं उन्हें खेल से पहले इसके बारे में नहीं बता सका और एक अजीब स्थिति बन गई,” उन्होंने आगे लिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।