पीवी सिंधु ने India Open 2025 में हार के बाद लिया मज़बूत वापसी का संकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीवी सिंधु ने India Open 2025 में हार के बाद लिया मज़बूत वापसी का संकल्प

सिंधु की हार के बाद सकारात्मक बातें, ओलंपिक के बाद चोटों से जूझ रही हैं

India Open 2025 के क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड प्लेयर पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने मज़बूत वापसी का संकल्प लिया है। वही दूसरी ओर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को Men’s Double क्वार्टर फाइनल में कोरिया के योंग जिन और कांग मिन ह्युक पर जीत हासिल की और लगातार दूसरे India Open फाइनल में अपनी जगह बनाई है, जबकि पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज BWF वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट से बाहर हो गए। मैच के बाद इंटरव्यू में पीवी सिंधु ने कहा की तीसरे सेट तक संघर्ष करने के बाद गेम हारना उनके लिए काफी दुखद क्षण था।

PV Sindhu sw

“कुल मिलाकर मुझे लगता है कि यह किसी का भी खेल हो सकता था…यह दुखद है कि मैं इतनी कड़ी लड़ाई के बाद तीसरे सेट में हार गई…मुझे और मजबूत होकर वापसी करनी होगी…यह निराशाजनक है,” सिंधु।

PV Sindhu as

हालांकि सिंधु के लिए बहुत साड़ी सकरात्मक बातें भी हुई। पेरिस ओलंपिक के बाद से सिंधु काफी चोंटो से जूझ रही है। उनको शुरुआती गेम में मूवमेंट में दिक्कत हुई, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी रेंज हासिल की, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी। दूसरी गेम में 3-9 से पिछड़ने के बाद, 29-वर्षीय खिलाड़ी ने टुनजुंग को कोर्ट के पीछे धकेलना शुरू कर दिया, और शटल को खेल में काफी देर तक रखा, जिससे उनकी प्रतिद्वंदी को गलती करने पर मज़बूर होना पड़ा। 

वो 9-9 पर टुनजुंग के साथ बराबरी पर आ गई लेकिन इसके बाद सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंदी को डिसाइडर तक ले आई और उन्हें ज्यादा जोखिम उठाने पर मज़बूर कर मैच को निर्णायक बना दिया। उन्होंने निर्णायक गेम में भी इसी रणनीति को जारी रखा पर टुनजुंग के शानदार स्ट्रोक प्ले पर सिंधु के गलत निर्णय ने मैच कापरिणाम तय कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।