मैग्नस कार्लसन का बड़ा फैसला, अब नहीं खेलेंगे FIDE इवेंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैग्नस कार्लसन का बड़ा फैसला, अब नहीं खेलेंगे FIDE इवेंट्स

कार्लसन अब फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर पर करेंगे ध्यान केंद्रित

विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है की वो अब FIDE इवेंट्स में हिस्सा नहीं लेंगे। कार्लसन अब प्रोजेक्ट फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करेंगे। पिछले दो महीनों से कार्लसन शतरंज की विश्व नियामक संस्था FIDE के साथ लड़ाई कर रहे है इसलिए उनकी हालिया टिपण्णी आश्चर्यजनक नहीं है।

हालांकि, कार्लसन ने इस बात पर ज़ोर दिया की वो अपने फ्रीस्टाइल शतरंज प्रोजेक्ट के साथ क्लासिकल शतरंज को खत्म करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। मैग्नस कार्लसन और FIDE के बीच विवाद 2025 फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम के लॉन्च के बाद शुरू हुआ था।

Magnus Carlsen 2

एक इंटरव्यू में मैग्नस कार्लसन ने कहा,

“FIDE ने अब वास्तव में पीछे हटना शुरू कर दिया है। अभी मैं यही कह सकता हूँ की FIDE के साथ मेरा और मेरी टीम का रिश्ता बहुत खराब हो चूका है। कम से कम मौजूदा प्रशासन के साथ तो ऐसा ही है।”

Magnus Carlsen 5

कार्लसन ने आगे कहा,

“फिलहाल वह दिसंबर में कतर के दोहा में होने वाली वर्ल्ड रैपिड ऐंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। अगर वो इस इवेंट से हटते हैं तो 2013 के बाद यह पहली बार होगा जब यह इवेंट मैग्नस कार्लसन के बिना होगा। “अभी जैसी स्थिति है, यह पूरी तरह से असंभव है।” 

Magnus Carlsen 8

FIDE और फ्रीस्टाइल शतरंज के बीच तीखी लड़ाई के बारे में बात करते हुए कार्लसन ने कहा,

“जो कुछ हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अब टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करने में खुशी है। चीजें पहले ही सुलझ सकती थीं। अभी FIDE के किसी भी नेतृत्व के साथ संबंध बनाना बहुत मुश्किल है। मैं अपने और अपने पिता के लिए बोल रहा हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।