Kylian Mbappe Stomach Bug के कारण अस्पताल में भर्ती, Real Madrid की बढ़ी चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kylian Mbappe Stomach Bug के कारण अस्पताल में भर्ती, Real Madrid की बढ़ी चिंता

पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए एम्बाप्पे

स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को अमेरिका में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्लब की तरफ से बताया गया कि उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और डॉक्टरों ने पाया कि यह गैस्ट्रोएंटेराइटिस की वजह से हो सकता है। उन्हें तुरंत जरूरी जांच और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।एम्बाप्पे इस वक्त अमेरिका में चल रहे क्लब वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आए थे। रियल मैड्रिड का पहला मुकाबला अल-हिलाल से हुआ, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस मैच में ज़ाबी अलोंसो ने पहली बार कोच के रूप में टीम की कमान संभाली, लेकिन एम्बाप्पे इस मैदान पर खेलते नजर नहीं आए। दरअसल, बीमारी की वजह से वह पहले ट्रेनिंग से ही बाहर थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि एम्बाप्पे को मैच से पहले ही तेज बुखार और पेट दर्द हुआ था, जिसके चलते उन्होंने टीम की ट्रेनिंग मिस कर दी थी। क्लब अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अस्पताल में लाकर पूरे मेडिकल चेकअप किए गए और इलाज शुरू हुआ।खुशखबरी यह है कि अब एम्बाप्पे अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। खबरों के अनुसार, वे टीम के साथ वापस जुड़ चुके हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हालांकि, 22 जून को होने वाले मैक्सिकन क्लब पचुका के खिलाफ हो रहे अगले मैच में उनकी वापसी पर अभी संशय बना हुआ है।

एम्बाप्पे, जो इस समय 26 साल के हैं, इस सीजन में ला लीगा में यूरोपीय गोल्डन शू जीतकर सभी को प्रभावित कर चुके हैं। इस सम्मान को जीतने के लिए उन्होंने 31 गोल किए थे। इसलिए उनके प्लेयर न होने से रियल मैड्रिड के लिए रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।अमेरिकी गर्मी और तेज तापमान को देखते हुए क्लब ने अपनी पूरी टीम की सेहत को लेकर सतर्कता बरती है। खिलाड़ियों की रिकवरी और फिजिकल प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रियल मैड्रिड के कोच जाबी अलोंसो ने भी स्वीकार किया है कि एम्बाप्पे की कमी टीम के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि वह जल्द ही फिट होकर टीम में वापसी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।