Kho-Kho World Cup में भारतीय पुरुष और महिला टीम की शानदार जीत, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kho-Kho World Cup में भारतीय पुरुष और महिला टीम की शानदार जीत, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

खो-खो विश्वकप में भारत का जलवा, पुरुष और महिला टीम ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

भारतीय खो-खो टीम ने खो-खो विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय पुरुष टीम ने पेरू को 70-38 के बड़े अंतर से हराया, वहीं महिला टीम ने ईरान को 100-16 के विशाल अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 175-18 के अत्यधिक बड़े अंतर से हराया था, जो कि एक शानदार जीत साबित हुई।

India women Kho Kho World Cup

महिला टीम का शानदार प्रदर्शन

ईरान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत में ही, पहले 33 सेकंड में भारत ने ईरान के पहले बैच को बाहर कर दिया, जो दर्शाता है कि टीम कितनी तैयार थी। कप्तान अश्वनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया, जिसमें मीनू ने कई बार विरोधियों को छूकर अंक जुटाए। पहले टर्न में ही भारत ने 50 अंकों के अंतर से बढ़त बनाई, और मैच में पूरी तरह से दबदबा बनाया। इस मैच के दौरान प्रियंका इंगले को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया।

images 54

पुरुष टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भारतीय पुरुष टीम ने भी पेरू के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। आदित्य पोटे, शिवारेड्डी और सचिन भार्गो जैसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से टीम को जीत दिलाई। पेरू के खिलाफ भारतीय टीम ने 70-38 के अंतर से विजय प्राप्त की। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों की रणनीति और टीमवर्क ने पेरू को मात देने में अहम भूमिका निभाई।

bharataya kha kha tamaab3535d61cd0ed08e426f220577cf3b7

क्वार्टर फाइनल की तैयारी

अब दोनों भारतीय टीमों की नजरें क्वार्टर फाइनल पर हैं, जहां उनका सामना अन्य मजबूत टीमों से होगा। भारतीय टीमों का यह सफर पूरे देश के लिए गर्व का कारण है और सभी खिलाड़ियों ने इस अवसर पर शानदार प्रदर्शन करके अपने देश का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।