India Open 2025: सिंधु और सात्विक-चिराग ने किया दूसरे दौर में प्रवेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India Open 2025: सिंधु और सात्विक-चिराग ने किया दूसरे दौर में प्रवेश

India Open 2025 के पहले दिन पीवी सिंधु और डबल्स जोड़ी का शानदार प्रदर्शन

India Open Super 750 Badminton टूर्नामेंट के पहले दिन पीवी सिंधु और डबल पेयर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिंधु अपनी शादी में व्यस्त होने के कारण सीजन के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 में हिस्सा नहीं ले पाई थी। मंगलवार को वो थोड़ा कमज़ोर दिखाई दी लेकिन उन्होंने चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर 24 खिलाड़ी सुंग शुओ को 21-14, 22-20 से हराकर मैच जीत लिया। 

मैच के बाद सिंधु ने कहा,

“लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन मैं सीधे गेम में मैच जीतकर खुश हूं। दूसरे गेम में मेरी शटल मिडकोर्ट में जा रही थी, लेकिन मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं जीत सकती हूं।”

दूसरे राउंड में अब सिंधु का मुकाबला जापान की मनामी सुइजू से होगा।

Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty e

मैन डबल्स में, टाइटल कन्टेंडर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, का मुकाबला विश्व नंबर 7 की जोड़ी मैन वेई चोंग और काई वुन टी से हुआ, जिसमें उन्होंने 23-21, 19-21, 21-16 से जीत हासिल की। हालांकि मैच के दौरान भारतीय जोड़ी को कुछ नर्वस पलों का सामना करना पड़ा पर अंत में उन्होंने मैच अपने पक्ष में कर ही लिया। 

शुरुआती गेम में एक संकीर्ण जीत के बाद, भारतीय जोड़ी दूसरे गेम में फिसल गई जिससे मलेशियाई जोड़ी को डिसाइडर गेम खेलना पड़ा। सात्विक और चिराग ने तीसरे गेम में 11-9 की बढ़त ली, लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने 18-16 तक कड़ी टक्कर दी जिसके बाद भारतीय जोड़ी ने अपने विरोधियों की दो नेट गलतियों के बाद मैच अपने नाम कर लिया। 

Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty s

मैच के बाद चिराग ने कहा,

“वे हमेशा से ही एक मजबूत टीम रहे हैं। उन्होंने काफी अच्छा बचाव किया और उन्हें भेदना बहुत मुश्किल था। उनकी सर्विस रिट्रीविंग भी अच्छी थी। उन्होंने काफी सुधार किया है, लेकिन हमें खुशी है कि हम तीसरे राउंड में वापसी कर पाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।