अर्जुन एरिगैसी ने Gen.G के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट साइन, AI वीडियो में दिखी अनोखी झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जुन एरिगैसी ने Gen.G के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट साइन, AI वीडियो में दिखी अनोखी झलक

AI वीडियो में दिखे अर्जुन एरिगैसी के नए अवतार

21 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने ईस्पोर्ट्स टीम Gen.Z के साथ आगामी ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसकी घोषणा एक AI -जनरेटेड वीडियो के साथ की गई। उस वीडियो में अर्जुन कभी किसी बैल की सवारी करते दिख रहे है, तो कभी चील को खाना खिलाते दिख रहे है। इसके बाद वो कराटे गियर में दीखते है और फिर वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को नकली मुक्का मारते है। इसके बाद वो ATV की सवारी करते है, भालू का सामना, चेसबॉर्ड पर कुश्ती और फिर हेलीकॉप्टर पर उड़ान। फिर वो अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरिक्ष में तैरते है और स्काई डाइविंग भी करते है। 

Gen.Z ने घोषणा करते हुए लिखा,

“जीवन बहुत छोटा है, इसलिए गलत कदम उठाने के लिए… इसलिए हमने एक बढ़िया कदम उठाया। दुनिया में #4 रैंक पर, वह सबसे दिलचस्प शतरंज खिलाड़ी है।”

उन्होंने आगे लिखा,

“अर्जुन एरिगैसी का Gen.G में स्वागत है! अर्जुन चैंपियंस शतरंज टूर में भाग लेंगे और ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगे!”

इस साल के अंत में शतरंज सऊदी अरब के रियाद में होने वाले ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेगा।

हिकारू नाकामुरा ने ट्वीट कर लिखा,

“वोलोडर मुर्ज़िन को ईस्पोर्ट्स संगठन ऑल गेमर्स – AG ग्लोबल के साथ साइन करने पर और अर्जुन एरिगैसी को Gen.G के साथ साइन करने पर हार्दिक बधाई। ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 में शतरंज के लिए बहुत बड़ा होने जा रहा है और उम्मीद है कि इससे आगे भी रहेगा।”

बता दे, विश्व के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को पहले ही ईस्पोर्ट्स विश्व कप के शतरंज के लिए ग्लोबल एम्बेसडर घोषित कर दिया गया है। TSM, OpTic और अन्य ईस्पोर्ट्स संगठनो ने ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप के लिए नाकामुरा और बोटेज़ सिस्टर्स जैसे शतरंज प्रोफेशनल्स को भी अपने रोस्टर में शामिल किया है। जब मेग्नस कार्लसन के शतरंज शतरंज ईस्पोर्ट्स विश्व कप का हिस्सा होने की घोषणा हुई तो उन्होंने कहा,

“मैं ईस्पोर्ट्स विश्व कप में शतरंज को दुनिया के कुछ सबसे बड़े खेलों में शामिल होते देखकर रोमांचित हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।