11वां पद्मश्री श्याम लाल टूर्नामेंट: श्याम लाल और श्रीराम कॉलेज की बड़ी जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

11वां पद्मश्री श्याम लाल टूर्नामेंट: श्याम लाल और श्रीराम कॉलेज की बड़ी जीत

श्याम लाल और श्रीराम कॉलेज ने लीग दौर में बनाई मजबूत स्थिति

श्याम लाल कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स और दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना ने 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी (महिला एवं पुरुष) टूर्नामेंट में जीत के साथ लीग दौर में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

पुरुष वर्ग में मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 7-1 से हराया। श्याम लाल कॉलेज की तरफ से आशीष सहरावत ने दो गोल, प्रत्यूष सिंह जग्गी, मोहित राणा, ललित, प्रियांशु और आशीष गुप्ता ने एक-एक ही गोल किए।इस मैच का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्यामलाल कॉलेज के आशीष सहरावत को मिला।

Shyam Lal College

श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 10-1 से हराया।श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की तरफ से इंद्रपाल ने पांच गोल, दिव्यांश और विपिन नांदल ने दो-दो गोल और विभांशु तिवारी ने एक गोल किया जबकि श्याम लाल कॉलेज इवनिंग की तरफ से रोहित ने एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के इंद्रपाल सिंह को मिला।

महिला वर्ग के मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना ने विवेकानंद कॉलेज को 2-0 से हराया। दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमना की तरफ से दोनों गोल सुनीता ने किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिल्ली विश्वविद्यालय एलुमिना की खिलाड़ी मनिता को मिला है।

11th Padmashree Shyam Lal Hockey Tournament 4

पुरुष वर्ग में किरोड़ी मल कॉलेज ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 6-3 से हराया। किरोड़ी मल कॉलेज की तरफ से विशाल ने दो, आशीष, ध्रुव, मोहम्मद आलम और श्रेष्ठ ने एक-एक गोल किया जबकि एमिटी यूनिवर्सिटी की तरफ से रूपेश बल्हारा ने दो गोल और थॉमस ने एक गोल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड किरोड़ी मल कॉलेज के ध्रुव दहिया को मिला और कंसोलेशन प्राइज एमिटी यूनिवर्सिटी के रूपेश बल्हारा को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।