एक बार फिर से इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Umran Malik का उड़ाया मजाक, जानिए क्या कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर से इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Umran Malik का उड़ाया मजाक, जानिए क्या कहा

भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। उमरान

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ी अलग-अलग तरह की टिप्पणी देते रहते हैं। कभी विराट कोहली को लेकर कुछ अभद्र बात कह देते है तो कभी किसी और खिलाड़ी को लेकर। ऐसे में एक बार फिर से खबर सामने आई है कि भारत के स्पीड मास्टर उमरान मलिक को लेकर एक पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने टिप्पणी दी हैं। 
1675503802 1
भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों भारत के लिए उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। उमरान को जब भी टीम में मौका मिल रहा है वो लगातार विकेट चटकाने में सफल हो रहे हैं और साथ ही साथ लगातार 150 के स्पीड से गेंदबाजी करने का बाजूओं में दमखम रखते हैं।  वहीं उनके रफ्तार के कायल ना सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स हैं बल्कि पूरी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों इस सूची में शामिल हैं। आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद में उन्होंने डेल स्टेन से कई टिप्स लिए। इसके बाद पाकिस्तान के ही पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम से उमरान ने काफी कुछ सीखा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला गेंदबाज ब्रेट ली ने भी उन्हें फेरारी कहा था और पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में ना सिलेक्ट किए जाने पर काफी आश्चर्यचकित रहे थे।
1675503894 3
पर इन सबके बावजूद उमरान का मजाक बनाया जा रहा हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सोहेल खान ने ऐसा किया हैं। उन्होंने उमरान की तुलना पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट से करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि यह उमरान मलिक एक अच्छा गेंदबाज है। मैंने 1-2 मैच देखे हैं। वह तेजी से दौड़ता है और अन्य चीजों पर भी ध्यान रखता है, लेकिन अगर आप 150-155 से अधिक गति वाले तेज गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं, मैं अभी 12-15 खिलाड़ियों की गिनती कर सकता हूं जो टॉप-बॉल क्रिकेट खेलते हैं। यदि आप लाहौर कलंदर्स द्वारा आयोजित ट्रेल्स पर जाते हैं, तो आपको कई खिलाड़ी मिलेंगे।”
1675503904 2
तो ऐसी बातें बोलकर कहीं ना कहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी लाइमलाइट में आना चाहते हैं। उमरान से पहले सोहेल खान ने विराट कोहली को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने 2007 में हुए भारत-पाकिस्तान के एक मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें पहले कोहली ने उकसाया था, जब वह बल्लेबाजी करने आए थे। फिर सोहेल बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है कि ‘जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो वह मेरे पास आए और बोले आप क्रिकेट में अभी आए हैं और इतनी बातें करते हो। उस वक्त मैं टेस्ट खेल चुका था। मैंने 2006-07 में, मैं टेस्ट खेल चुका था। मैंने कहा बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा था तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था’। तो इस तरह के विवादित बयानबाजी पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाड़ियों के लिए आती रहती हैं। वहीं भारत की तरफ से ऐसे विवादित बयानों पर अब तक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जिससे यह पता चलता है कि भारतीय खिलाड़ियों को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।