जहां एक तरफ मेंस एशेज ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पटखनी दे दी, उसी तरह विमेंस में भी ऐसा देखने को मिल सकता हैं। अंतिम दिन का खेल आज होना है और ऑस्ट्रेलिया विमेंस जीत से सिर्फ 5 कदम दूर हैं। हालांकि इंग्लैंड को भी मात्र 152 रन की दरकार है जीतने के लिए। तो मुकाबला बिल्कुल बीच में फंस गया है, इस मोड़ पर से मैच किसी भी तरफ जा सकता है। तो आइए आपको बताते है कि अब तक मुकाबले में क्या-क्या हुआ हैं।
नॉटिंघम के मैदान पर खेला जाने वाले इस मुकाबले का आज निर्णायक दिन हैं। आज यह तय हो जाएगा कि एकमात्र मैच यह सीरीज कौन सी टीम जीतेगी। 22 जून को शुरू हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें पूरी टीम ने मिल कर अपने सारे विकेट गंवाने के बाद 473 रन बनाए थे। इसमें एलिस पैरी ने 99 और सुथरलैंड ने नाबाद 137 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड की एक्लेस्टोन ने 129 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटकाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत भी काफी जबरदस्त रही थी और टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 10 रन कम 463 रन बनाए अपने सभी विकेट के बाद। इसमें बिअमाउंट ने 208 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं नेट सिवर-ब्रंट ने 78 रन बनाए थे। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने 4 विकेट चटकाए थे।
दूसरे इनिंग में ऑस्ट्रेलिया विमेंस की शुरुआत तो काफी बढ़िया रही थी मगर अंत काफी खराब रहा। टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हालांकि बेथ मूनी 85, लिचफील्ड 46 और एलिसा हिली ने 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके बदौलत टीम अपने सभी विकेट गवांकर 257 रन बनाई। इंग्लैंड की स्टार स्पिनर एक्लेस्टोन ने दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त होने के बाद इंग्लैंड को 268 रन का लक्ष्य मिला है मगर टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही हैं। 55 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम के 4 और बल्लेबाज पवेलियन की तरफ लौट चुकी हैं। चौथा दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर हो चुका है 116 रन पर पांच विकेट।
वहीं अंतिम दिन इंग्लैंड को और 152 रन बनाने है। ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड को जीतना इतना आसान नहीं होगा। एश्ले गार्डनर अपने खाते में 3 विकेट डाल चुकी हैं, तो वहीं किम गार्थ और ताहिला मैकग्रा ने 1-1 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल वॉट 20 और केट क्रॉस 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी अगर सीरीज पर कब्जा करना है तो। वहीं ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द मुकाबले को खत्म करना चाहेगी। तो देखते है आज का दिन कौन से देश के नाम रहता हैं।