World Cup Qualifier में भारतीय खिलाड़ी के दम पर जीता Oman, Ireland के खिलाफ हासिल की ऐतिहासिक जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup qualifier में भारतीय खिलाड़ी के दम पर जीता Oman, Ireland के खिलाफ हासिल की ऐतिहासिक जीत

ओपनर कश्यप प्रजापति जो कि भारत मैं पैदा हुए वो क्रीज़ पर टिके रहे और दूसरे विकेट के

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जा रहे है। जहाँ टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यह मुकाबला ओमान और आयरलैंड के खिलाफ खेला गया। जहाँ ओमान ने सबको हैरान करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट शानदार जीत हासिल की और उनकी इस जीत के नायक बने भारतीय मूल के खिलाड़ी कश्यप प्रजापति।
1687247714 kashyap prajapati
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। तीन विकेट 70 रन के अंदर गिर जाने के बाद आयरलैंड की तरफ से चार नंबर पर खेलते हुए हैरी टेक्टर ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली और वहीँ छह नंबर खेलते हुए जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 91 रन की पार खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फैयाज बट और बिलाल खान ने दो दो विकेट हासिल किए। 
1687247729 dockrell
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर जतिंदर सिंह चौथे ओवर में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर कश्यप प्रजापति जो कि भारत मैं पैदा हुए वो क्रीज़ पर टिके रहे और दूसरे विकेट के लिए आकिब इलियास के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी की और फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान जीशान मकसूद के साथ 63 रन जोड़े। इस दौरान प्रजापति ने 72 रन की शानदार पारी खेली और 166 रन के स्कोर पर वो आउट हुए।
1687247761 zeeshan
वहीँ आकिब ने 52 रन की पारी खेली और कप्तान जीशान ने 59 रन बनाए। अंत में मैच को खत्म करने में मोहम्मद नदीम ने नाबाद 46 रन, अयान खान ने 21 और  शोएब खान ने नाबाद 19 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 11 गेंद रहते मैच जीता दिया। आपको बता  दें कि ओमान की यह टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ पहली जीत है और आयरलैंड के खिलाफ उनका यह पहला वनडे मुकाबला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।