2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ायर मुकाबले खेले जा रहे है। जहाँ टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यह मुकाबला ओमान और आयरलैंड के खिलाफ खेला गया। जहाँ ओमान ने सबको हैरान करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट शानदार जीत हासिल की और उनकी इस जीत के नायक बने भारतीय मूल के खिलाड़ी कश्यप प्रजापति।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए। तीन विकेट 70 रन के अंदर गिर जाने के बाद आयरलैंड की तरफ से चार नंबर पर खेलते हुए हैरी टेक्टर ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली और वहीँ छह नंबर खेलते हुए जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद 91 रन की पार खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फैयाज बट और बिलाल खान ने दो दो विकेट हासिल किए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर जतिंदर सिंह चौथे ओवर में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर कश्यप प्रजापति जो कि भारत मैं पैदा हुए वो क्रीज़ पर टिके रहे और दूसरे विकेट के लिए आकिब इलियास के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी की और फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान जीशान मकसूद के साथ 63 रन जोड़े। इस दौरान प्रजापति ने 72 रन की शानदार पारी खेली और 166 रन के स्कोर पर वो आउट हुए।
वहीँ आकिब ने 52 रन की पारी खेली और कप्तान जीशान ने 59 रन बनाए। अंत में मैच को खत्म करने में मोहम्मद नदीम ने नाबाद 46 रन, अयान खान ने 21 और शोएब खान ने नाबाद 19 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 11 गेंद रहते मैच जीता दिया। आपको बता दें कि ओमान की यह टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ पहली जीत है और आयरलैंड के खिलाफ उनका यह पहला वनडे मुकाबला था।