वनडे World Cup का शेड्यूल जारी, India-Pakistan के महामुकाबले पर होगी सबकी नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वनडे World cup का शेड्यूल जारी, India-Pakistan के महामुकाबले पर होगी सबकी नजर

इस बार का वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाने वाला हैं। और विश्व कप का शेड्यूल

इस बार का वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाने वाला हैं। और विश्व कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैं। आपको बता दें कि इस बार का विश्व कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा और 1 महीना पूरा चलने के बाद 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 19 नवंबर का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां 1 लाख 10 हजार बैठने की कैपेसिटी हैं। इसका मतलब साफ है कि 19 नवंबर को 1 लाख से ज्यादा लोग मुकाबला को देखने मैदान पहुंच सकते हैं।
1679466115 1
वहीं 26 मार्च से विश्व कप का क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जाने वाला हैं। इसमें हो सकता है कि साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को भी हम खेलते दिखे। वहीं भारतीय टीम एक बार फिर से 12 साल बाद विश्व कप को अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम के पास यह बढ़िया मौका है कि वो अपने घर पर विश्व कप अपने नाम करे। इस बार का विश्व कप का वेन्यू भी लगभग तय हो चुका है जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ,इंदौर और राजकोट हैं। हालांकि इस लिस्ट में मोहाली का नाम नहीं हैं, पर हो सकता है कि बाद में उसे भी जोड़ा जाए।
1679466123 2
वहीं विश्व कप की तैयारी भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के अनुसार पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कल ही अपने बयान में कहा है कि टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। द्रविड़ ने कहा कि हालिया वनडे मैचों में टीम के प्रदर्शन से वह खुश हैं और उन्होंने विश्व कप की मुख्य टीम को पहले ही 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है। वहीं उनसे जब यह सवाल किया गया है कि ‘क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए घरेलू वनडे मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था?” तब कोच ने बताया कि “हमें बहुत अधिक स्पष्टता मिली है और उस स्पष्टता पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।”
1679466130 3
वहीं इस बार के विश्व कप पर सबकी नजर बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी कह दिया है कि भारत आगामी विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार हैं। तो विश्व कप का लोगों को बेसब्री से इंतजार हैं, और यह देखने वाली बात होगी कि भारत 12 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर पाता है या नहीं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।