भारत के दिग्गज स्पिनर आर.अश्विन वर्तमान समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं। यह खिलाड़ी पहले तो बस गेंद से कमाल दिखाया करता था, मगर अब इसका बल्ला भी बोलता है, ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए यह बहुत बड़ा चिंता का विषय रहने वाला है। हालांकि अश्विन इस दौरे पर एक ऐसे रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो सकते है, जिसमें सिर्फ अब तक भारत के दो गेंदबाज हैं और दोनों ही स्पिनर है। तो आइए आपको बताते है कि आखिर अश्विन कौन से रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले हैं।
दरअसल विकेट के मामले में भारत के पूर्व लेग स्पिनर, जम्बो के नाम से पहचाने जाने वाले अनिल कुंबले ने अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 401 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 953 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा जो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है भारत के लिए, वो है टरमिनेटर हरभजन सिंह, उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 707 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस वक्त आर. अश्विन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक कुल मिलाकर 270 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 697 विकेट हासिल कर चुके हैं।
वहीं अब अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के 700 वाले क्लब में शामिल होने के लिए अश्विन को सिर्फ 3 विकेट की जरूरत हैं। वहीं कल से वेस्टइंडीज और भारत के बीच का पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है, जिसमें पूरी उम्मीद है की भारतीय प्लेइंग-11 में अश्विन जरुर रहेंगे। वहीं अगर ऐसा होता है तो हमें बहुत जल्द यह देखने को मिलेगा कि अश्विन भारत के तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिया। इसके अलावा अगर अश्विन इस दौरे पर 11 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो फिर वो सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का मामले में कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ देंगे। वहीं आपको बता दें कि भारत की तरफ से चौथे खिलाड़ी जो कि सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं, वो हैं कपिल देव, जिन्होंने अपने करियर के 356 मैचों में 687 विकेट हासिल किए हैं। और पांचवें खिलाड़ी हैं जहीर खान, जिन्होंने 303 मैचों में 597 विकेट चटकाए हैं।
वहीं पूरे विश्व के दिग्गजों की बात करें तो उसमें श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने करियर के 495 मैचों में 1347 विकेट हासिल किए है क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर। वहीं दूसरे स्थान पर दिवंगत लेग स्पिनर शेन वार्न हैं, जिन्होंने 339 मुकाबलों में 1001 विकेट हासिल किया हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एडरसन हैं, जिन्होंने 394 मैचों में 975 विकेट हासिल हैं। वहीं चौथे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम आता है और पांचवें पर हैं,ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा, जिन्होंने 376 मैचों में 949 विकेट हासिल किए हैं। तो अब यह देखने वाली बात होगी कि अश्विन को भारत के लिए जो खास क्लब है, उसमें शामिल होने में कितना समय लगेगा। वहीं कल से पहले मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेला जाना है।