फिलहाल टेस्ट क्रिकेट को लेकर कुछ भी नहीं सोच रहा: भुवनेश्वर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिलहाल टेस्ट क्रिकेट को लेकर कुछ भी नहीं सोच रहा: भुवनेश्वर

उन्होंने कहा है कि वो अगर उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा तो जरूर खेलेंगे पर फिलहाल

भारत के सलामी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. हमने देखा कि कैसे वो टी20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का नाक में दम कर रखा था. उनका फॉर्म में रहना भारतीय टीम के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ वो टी20 सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज भी चुने गए थे.
1657527439 1
इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने गजब की गेंदबाजी की थी और वहां भी प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुने गए थे.उन्होंने कहा है कि वो अगर उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा तो जरूर खेलेंगे पर फिलहाल वो उस बारे नहीं सोच रहे है. भुवी का पूरा फोकस फिलहाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है और उसके लिए वो जमकर मैच खेल रहे है और प्रैक्टिस कर रहे है.
1657527450 2
आपको बता दें कि उनका टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में गेंदबाजी औसत भी काफी बढ़िया है. उन्होंने अब तक 68 टी20 खेलकर 70 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.92 का रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ कल ही भारत ने 2-1 से जीत कर टी20 सीरीज खत्म की है, जिसमें भुवी 2 मैच खेलकर 6.25 की इकॉनमी से 4 विकेट अर्जित किए हैं. ऐसे में हम ये कह सकते है कि भुवी भारतीय टीम के ओपनर गेंदबाज होने के नाते आगामी टी20 वर्ल्ड कप में जरूर अपना जलवा बिखेरेंगे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।