Rani Mukerji के साथ प्रेगनेंसी के दौरान हुआ ये हादसा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा कहा... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rani Mukerji के साथ प्रेगनेंसी के दौरान हुआ ये हादसा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा कहा…

बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी ने हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मार्च 2023 में रिलीज हुई फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस मिसेस नॉर्वे में आखिरी बार नजर आई थी यह फिल्म तो कुछ खास है बॉलीवुड में कमल नहीं दिखा पाई लेकिन इस फिल्म में रानी मुखर्जी का दमदार किरदार लोगों को खूब भाया लिहाजा रानी मुखर्जी के इस किरदार की लोगों ने जमकर तारीफ की फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी एक्ट्रेस ने दूसरी बार प्रेगनेंसी को लेकर अपने दर्द का खुलासा भी किया था।
1691742076 154468316 737361493817160 811305681174036603 n
 बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी ने हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने कहा शायद यह पहली बार था जब मैं रिवील  कर रही हूं क्योंकि अब इस दुनिया में आपकी जिंदगी से जुड़े हर किस्तों पर चर्चा होती रहती है जो मैं अपनी तुम की रिलीज से पहले इसीलिए नहीं बता पाई ताकि लोग यह न सोचे कि मैं फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी लाइफ के सीक्रेट को लोगों के सामने बता रही हूं।
1691742084 339945199 1435219327215149 4174273203522969672 n
लेकिन यह लगभग उसी साल की बात है जब साल 2020 में में प्रेग्नेंट हुई और दुर्भाग्य से मेरी प्रेगनेंसी के पांचवे महीने में मैंने अपने बच्चों को खो दिया था रानी मुखर्जी ने बताया फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस मिसेस नॉर्वे के मार्क्स में से एक निखिल आडवाणी ने 2020 में मेरे मिसकैरेज के 10 दिन के अंदर मुझे फोन किया था।
1691742097 341521821 181517594769825 6857322873274268392 n
एक्ट्रेस ने आगे बताया जब मैंने अपना बच्चा खोया उसके 10 दिन बाद नितिन का फोन मुझे आया उन्होंने मुझे कहा कि हम एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसकी कहानी यह है लेकिन इमोशंस को महसूस करने के लिए कभी-कभी समय आपको एक फिल्म दे देता है और इस समय मुझे मैसेज चटर्जी फिल्म मिली जब मैं इस फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैसेज चटर्जी जैसी फिल्म पर मेरी खुद की जिंदगी निर्धारित होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।