IPL 2018 के सबसे हिट खिलाड़ी को ना खरीद कर अब बहुत पछता रही है नीता अंबानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018 के सबसे हिट खिलाड़ी को ना खरीद कर अब बहुत पछता रही है नीता अंबानी

NULL

मुंबई इंडियंस जिन्होंने पिछले सीजन धाकड़ पारी खेल राइजिंग पुुणे सुपरग्रियट को हराया था। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरूआत दो बार चैंपियनशिप जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उद्घाटन मैच में की थी। बता दें कि 7 अप्रैल को खेले गए इस उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था।2 27 लेकिन इस मैच के बाद प्रशंसको को उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस अच्छा परफॉर्म करेगी।परंतु मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न मे अब तक अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।लगभग आधा सीज़न हो चुका है और इसमे मुंबई इंडियंस अपना अच्छा परफॉर्म करने मे नाकामयाब रहे है।2 26

मुंबई इंडियंस की टीम की बात करे तो इसमे बल्लेबाज के रुप में रोहित शर्मा, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी, सिद्धेश लाड, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, जे पी ड्युमिनी, ईशान किशन, शरद लांबा शामिल हुए ।2 25गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह राहुल चाहड़, अनुकूल रॉय, मयंक मार्कण्डेय, मोहसिन खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, प्रदीप सांगवान, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिंस, अकिला दनंजया चुनें गए और ऑलराउंडर के रुप में तजिंदर सिंह, बेन कटिंग, कायरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एमडी नीधीश, हार्दिक पांड्या को चुना गया है।

3 18

इस समय टीम की हालत देख मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी को बहुत गुस्सा आ रहा होगा और साथ ही उस खिलाड़ी की कमी भी जरूर महसूस हो रही होगी। जिसको उन्होंने टीम से जाने दिया। बता दें हम बात कर रहें है फोर्म में चल रहे बल्लेबाज अंबाती रायडू की।

2 24जो इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अपना बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अंबाती रायडू ने अपनी 7पारियों में 154.46 की काफी अच्छी स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं और इन्होंने अपने पुराने मैच मुंबई के साथ 35गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह इस आईपीएल काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं।

3 17

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।