निशांत देव विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में
Girl in a jacket

निशांत देव विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के प्री क्वार्टर फाइनल में

आठ मार्च विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता निशांत देव जॉर्जिया के मेदीयेव एस्केरखान को हराकर पहले विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में पुरूषों के 71 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।निशांत ने 5 . 0 से जीत दर्ज की ।

HIGHLIGHTS 

  • निशांत के मुक्कों का कोई जवाब नहीं था
  • टूर्नामेंट में 590 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं

199098 eychacarjr 1709882753

तोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल खेलने वाले मेदीयेव के पास निशांत के मुक्कों का कोई जवाब नहीं था ।इस बीच युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो (66 किलो) और राष्ट्रीय चैम्पियन संजीत (92 किलो) को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी ।अंकुशिता को फ्रांस के सोंविको एमिली ने 3 . 2 से हराया । वहीं संजीत को कजाखस्तान के एबेक ओरलबे ने 5 . 0 से मात दी ।

टूर्नामेंट में 590 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं जिनसे पेरिस ओलंपिक के लिये 49 कोटा (28 पुरूष और 21 महिला) हासिल होने हैं ।
भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक के लिये चार कोटे हासिल किये हैं जो निकहत जरीन (50 किलो), प्रीति (54 किलो), परवीन हुडा (57 किलो) , लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) को मिले हैं ।दूसरा विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 23 मई से तीन जून तक बैंकाक में खेला जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।