आज आईसीसी विश्व कप 2019 का नौवां मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच को खेला जा रहा है। इससे पहले बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराया था। वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में 10 विकेट से श्रीलंका को करारी मात दी थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने अहम योगदान देगे टीम को मैच जीताया था। इस मैच में शाकिब ने 75 रन और 1 विकेट लिया था। साउथ अफ्रीका को हराकर बांग्लादेश ने सबको चौंका दिया था। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी तरह के प्रदर्शन के साथ उम्मीद करना चाहेगी। अगर बांग्लादेश के तमीम इकबाल, रहीम और शाकिब रन बनाते हैं तो वह 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो उनकी टीम में बल्ले और गेंद के साथ अहम योगदान देकर टीम को मैच जीताते हैं। कीवी टीम में स्विंग के शानदार गेंदबाज हैं। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी स्विंग गेंदबाजी करके विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं। मैट हैनरी और लॉकी फग्यूसन के रूप में तेज गेंदबाज हैं और शानदार गेंदबाजी करते हैं।
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ये हैं टीमें:
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लाथम, जिमी नीशाम, मैट हैनरी, मिशेल सैंटनर
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमादुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन,मुस्ताफिजुर रहमान