Kane Williamson के बाद New Zealand को लगा एक और बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी World Cup से हुआ बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kane Williamson के बाद New Zealand को लगा एक और बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी World Cup से हुआ बाहर

कीवी टीम के ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल जो इस समय इंग्लैंड की टी20 लीग में खेलते हुए नज़र

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 खत्म हो चूका है और अब बारी है वर्ल्ड कप 2023 की, जिसमें अब बस कुछ ही महीने रह गए है। विश्व की सारी टीमें अब ODI क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देंगी और वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जाएंगी। लेकिन न्यूज़ीलैंड को इसे पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है। टीम का एक धाकड़ ऑलराउंडर चोट के कारण पुरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। 
1686724401 bracewell (5)
कीवी टीम के ऑल राउंडर माइकल ब्रेसवेल जो इस समय इंग्लैंड की टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ रहे थे और एक मैच के दौरान उनके पैर में खिंचाव आया जिसके कारण उन्हें बीच मैच में मैदान से बाहर आना पड़ा था और अब रिपोर्ट में पता चला है कि उनके राइट अकिलिस में चोट है जिसकी सर्जरी 15 जून को ब्रिटेन में होगी और इसके बाद वो छह से आठ महीने के लिए रिहैब लेंगे। ऐसे में वर्ल्ड कप देखते हुए यह कीवी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्यूंकि इसे पहले अप्रैल महीने में आईपीएल के दौरान टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी केन विलियम्सन भी चोट के कारण 6-7 महीने के लिए क्रिकेट मैदान से दूर होगये थे हालंकि उनकी संभावना है की वर्ल्ड कप से पहले वो वापसी कर लेंगे। लेकिन माइकल ब्रेसवेल शायद वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखे। 
1686724418 3d998 16740628505212 1920
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ब्रेसवेल की चोट को लेकर बयान दिया, उन्होंने कहा  सबसे पहले, “आप हमेशा खिलाड़ी के लिए महसूस करते हैं जब चोट लगती है और विशेष रूप से जब इसका मतलब है कि उन्हें एक वर्ल्ड कप मिस करना होगा,” माइकल ब्रेसवेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते है। न्यूज़ीलैंड के लिए अभी तक ब्रेसवेल 19 वनडे मैचों में 42.50 की औसत से 510 रन बनाए है। जिसमें दो शतक शामिल है। पहला शतक आयरलैंड के खिलाफ आया था और दूसरा शतक भारत के खिलाफ इसी साल जनवरी में हैदराबाद के मैदान में आया था जहाँ उन्होंने 350 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी मैच में भारत के शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।