पाकिस्तान के विरुद्ध मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कुछ मैचों से बाहर हो सकता है यह धाकड़ खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के विरुद्ध मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कुछ मैचों से बाहर हो सकता है यह धाकड़ खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने टीम के एक खिलाड़ी को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण खबर का

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने टीम के एक खिलाड़ी को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण खबर का खुलासा किया है। गैरी स्टीड ने बताया कि कोहनी की चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन टी-20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। बुधवार को खेले गए प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कीवी टीम को सुपर 12 में अपना पहला मुकाबला मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। 
1634816150 18
बेशक विलियमसन इंग्लैंड के विरुद्ध प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग करते नजर आये हो, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी। स्टीड ने कहा कि पहले अभ्यास मैच के बाद विलियमसन की चोटिल हो गए थे। विलियमसन ने उस मैच में 30 गेंद में 37 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
1634816246 untitled 10
स्टीड ने यहां गुरुवार को एक बयान में कहा, हम विलियमसन को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। हम अभी भी यह उम्मीद लेकर चल रहे हैं कि अगर उन्हें पर्याप्त आराम दिया जाए तो वह खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें कुछ मैचों से बाहर भी रखा जा सकता है। उनका टीम में होना न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वह न केवल टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं, बल्कि जुझारू कप्तान भी हैं।
1634816290 untitled 11
 कोच ने कहा, विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें खुद अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत है, लेकिन उनकी हैमस्ट्रिंग और कोहनी की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टीम की पहले टी-20 विश्व कप खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। टीम प्रबंधन अच्छी तरह से उनकी चोट की निगरानी करेगा। उनका वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें टी-20 विश्व कप के कुछ मैचों से आराम भी दिया जा सकता है। 
1634816914 20
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भारत को हरा कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) जीतने वाले न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी विश्व कप खिताब नहीं जीता है। इस बार बेशक उनके पास कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जो उनके इस सूखे को खत्म कर सकते हैं, लेकिन यहां जरूरी यह है कि सभी खिलाड़ पूरी तरह से फिट रहें और बेहतर प्रदर्शन करें।
1634816335 19
विलियमसन की बात करें तो वह पूरी तरह फिट न होने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के आखिरी आईपीएल लीग मैच में भी नहीं खेले थे। वहीं बीते बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वह मैदान पर नहीं उतरे थे। बता दें, न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान का सुपर 12 में यह दूसरा मुकाबला होगा। जबकि पाक टीम को अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।