न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन को लगी गंभीर चोट, 2 महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन को लगी गंभीर चोट, 2 महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर

मुंबई टेस्ट में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए अभी भी मुसीबतें खत्म

मुंबई टेस्ट में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए अभी भी मुसीबतें खत्म नहीं हुई हैं। उनके कप्तान केन विलियमसन अगले लगभग दो महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। न्यूज़ीलैण्ड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने इसकी जानकारी दी है।  स्टीड ने कहा कि विलियमसन की कोहनी में चोट लगी है और इस वजह से वह कम से कम दो महीने के लिए खेल से दूर हो सकते हैं। मुंबई टेस्ट में भी विलियमसन चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे जिसके बाद विलियमसन की जगह टॉम लैथम ने टीम की कप्तानी संभाली पड़ी। 
1638957445 312863
एक न्यूज़ वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक विलियमसन अब सीधे अगले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 17 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वापसी कर सकते है। स्टीड ने मंगलवार को पुष्टि की कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम आठ या नौ सप्ताह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत ना पड़े ‘केन जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। पिछली बार वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद और इंडियन प्रीमियर लीग से पहले उन्हें इस तरह की चोट से उबरने में आठ से नौ सप्ताह का समय लगा था। मुझे उम्मीद है कि इस बार फिर से उतना ही समय लगेगा। हम इस समय कोई समय सीमा तय करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।’
1638957459 injured kane williamson out for at least two months
आपको बता दे न्यूजीलैंड एक जनवरी से अपनी सरजमीं पर शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश का सामना करेगा। टीम इसके आद तीन वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल के लिए 30 जनवरी से आठ फरवरी तक आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।