New Zealand ने Sri Lanka को 9 विकेट से दी मात, जीत में Adam Milne और Tim Seifert का रहा जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Zealand ने Sri Lanka को 9 विकेट से दी मात, जीत में Adam Milne और Tim Seifert का रहा जलवा

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की 29 रन पर अपने दोनों ओपनर के विकेट खो दिए।

श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया, जहाँ मेजबान टीम न्यूज़ीलैंड के एकतरफा तरीके से इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया। मैच के हीरो रहे एडम मिल्ने जिन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके। जबकि बल्लेबाज़ी में टिम साइफर्ट ने तूफानी खेलते हुए अपनी टीम को मैच जीताया। 
1680675174 adam milne a 230405g1050
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की 29 रन पर अपने दोनों ओपनर के विकेट खो दिए। पाथुम निशंका को एडम मिल्ने ने दूसरे ओवर में आउट किया जबकि चौथे ओवर में बेन लिस्टर ने कुसल मेंडिस को चलता किया। इसके बाद कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। परेरा ने 35 रन बनाकर एडम मिल्ने का दूसरा शिकार बने। जबकि धनंजय 26 गेंदों पर 37 रन बनकर पवेलियन लौटे।
1680675203 kusal perera
 इसके बाद कप्तान दासुन शनाका 7 रन और वानिन्दु हसरंगा भी 9 रन बनाकर चलते बने। आशालंका ने 24 रन की पारी खेली और मिल्ने की गेंद पर आउट हुए। बाकि निचले क्रम के बल्लेबाज़ों ने ज्यादा कुछ किया नहीं और श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई। एडम मिल्ने ने चार ओवर में मात्र 26 रन देकर 5 विकेट झटके। 
1680675214 seifert 1120 getty
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड के दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत की। चैड बोवेस और टिम साइफर्ट ने पहले विकेट के लिए 20 गेंद पर 40 रन जोड़े। बोवेस ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर कासुन रजिथा की गेंद पर आउट हुए। हालाँकि इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और टिम साइफर्ट और कप्तान टॉम लैथम ने मिलकर नाबाद 106 रन जोड़े कर न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाई। साइफर्ट ने 43 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली और लाथम ने 20 रन की पारी खेली। बता दें कि पहला मैच श्रीलंका ने सुपर ओवर में जीता था और दूसरा न्यूज़ीलैंड ने तो अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आगयी है और अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 8 अप्रैल को खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।