2019 वनडे विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का स्क्वाड तैयार किया है, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस स्क्वाड में न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी शामिल किया गया है जो कि कुछ महीने पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ लिए थे। बोल्ट का न्यूजीलैंड स्क्वाड में वापसी करना टीम को मजबूती प्रदान करेगा। वहीं बोल्ट के साथ-साथ काइल जेमिसन की भी टीम में वापसी हुई हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ कैसी टीम तैयार की है।
दरअसल इस महीने के अंत से न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के दौरे पर 4 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। न्यूजीलैंड का यह दौरा 30 अगस्त को टी20 मुकाबले से शुरू होगा और 15 सितंबर को खत्म। अपने देश के लिए 99 वनडे मुकाबले खेल चुके ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 23.97 की औसत से 187 विकेट ले चुके हैं। बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए 2015 और 2019 का विश्व कप भी खेल चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बोल्ट का प्रदर्शन टीम के लिए काफी मायने रखेगा क्योंकि अक्टूबर में विश्व कप भी खेला जाना हैं। वहीं कायल जेमिसन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने पिछले साल अप्रैल के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है, जिसकी वजह रही थी उनकी बैक इंजरी।
इन दोनों के अलावा टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भी अपने सर्जरी के रिकवरी में लगे हुए है, जिस वजह से वो स्क्वाड में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं मार्क चैपमैन और जिम्मी निशम भी इस सीरीज में मौजूद नहीं है। स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी भी टी20 सीरीज के बाद वतन वापस लौट जाएंगे क्योंकि उन्होंने फैसला किया है कि वो अपने परिवार के साथ कुछ वक्त गुजारेंगे। अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन अपने पैर के लिगामेंट की रिकवरी में लगे हुए हैं जिस वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम को टीम का कप्तान बनाया गया हैं। न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने टीम के सिलेक्शन पर कहा है कि इंग्लैंड इन दिनों वाइट-बॉल क्रिकेट में काफी जबरदस्त कर रही है और हम काफी उत्साहित है कि हम उनके खिलाफ उनकी ही घर पर विश्व कप से पहले खेल रहे हैं। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश के बीच इतिहास में कई सारे जबरदस्त मुकाबले खेले गए हैं और मैं स्योर हूं कि ये चार मैच पूरी तरह से ड्रामा और उत्साह से भरा होगा।
न्यूजीलैंड इंग्लैंड से पहले यूएई के खिलाफ भी 3 टी20 मैचों का सीरीज खेलेगी, जिसमें टीम के कप्तान होंगे टिम साउदी। यूएई और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 टीम एक ही हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 8 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज की टीम कुछ इस तरह से हैंः-टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, विल यंग