वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में इन दिनों अलग रोमांच देखने को मिल रहा है। जहाँ छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को धूल चटा दी है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज को इस क्वालीफ़ायर मुकाबलों में काफी बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे है। पहले उन्हें ज़िम्बाब्वे के हाथो हार का सामना करना पड़ा और अब नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्हें हर का मुँह द्केहना पड़ा है और इसी के साथ वर्ल्ड कप से बाहर भी होने का खतरा है। कल इस खेले गए मुकाबले में खूब रन बने, दोनों पारी को मिलकर 100 ओवर में कुल 748 बने इसके बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकला और फिर हुआ सुपर ओवर जहाँ नीदरलैंड के वैन बीक ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए रिकॉर्ड बना दिया और अपनी टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया।
मैच की बात करें तो वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में निकोलस पूरन के तूफानी शतक की मदद से 374 रन बनाए। पूरन ने सिर्फ 65 गेंद पर 6 छक्के और 9 चौके की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली। जिसके जवाब में नीदरलैंड की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए तेजा निदामानुरु शतक लगाया और केवल 76 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली और उनका कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अच्छा साथ दिया। जिन्होंने 47 गेंदों पर 67 रन बनाए। वहीँ अंत में वन बीक ने 14 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। नीदरलैंड को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था तभी वैन बीक शार्ट मिड विकेट पर कैच आउट हो गए और यह मैच ड्रा होगया। जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया और फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया जिसे लोग लम्बे समय तक याद रखेंगे।
नीदरलैंड की तरफ से सुपर ओवर में बैटिंग करने आए वैन बीक और स्कॉट एडवर्ड्स बैटिंग के लिए आए क्रीज़ पर वन बीक थे और सामने गेंदबाज़ जेसन होल्डर जिन्होंने अभी तक अच्छी गेंदबाज़ी की थी। लेकिन सुपर ओवर में वैन बीक ने जेसन का होल्डर बिगाड़ दिया और 6 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 30 रन बना दिए। जो मेंस क्रिकेट हिस्ट्री में किसी भी एक टीम और एक बल्लेबाज़ द्वारा सुपर ओवर का सबसे बड़ा स्कोर है। इसे पहले क्रिकेट इतिहास में सुपर ओवर का सबसे बड़ा स्कोर वेस्ट इंडीज और क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2008 में टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में 25 रन बनाए थे। वहीँ सुपर ओवर में नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी भी वैन बीक ने की और केवल 8 रन खर्च कर वेस्ट इंडीज के दो विकेट लिए और इस तरह नीदरलैंड ने यह मुकाबला सुपर ओवर में 22 रन से जीत लिया। वैन बीक को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।