'न विराट कोहली, न ही स्टीव स्मिथ' – डेविड वॉर्नर ने इस युवा खिलाड़ी को चुना ‘प्लेयर आफ़ द सीरीज’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘न विराट कोहली, न ही स्टीव स्मिथ’ – डेविड वॉर्नर ने इस युवा खिलाड़ी को चुना ‘प्लेयर आफ़ द सीरीज’

डेविड वॉर्नर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए नाथन मैकस्वीनी को ‘प्लेयर आफ़ द सीरीज’ चुना। जानें क्यों

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में नए टेस्ट ओपनर और अपने रिप्लेसमेंट, नाथन मैकस्वीनी का नाम लिया है। वॉर्नर का मानना है कि पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में मैकस्वीनी अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी और तकनीकी कौशल से उस्मान ख्वाजा के साथ शानदार साझेदारी कर सकते हैं।

डेविड वॉर्नर ने फॉक्स क्रिकेट के कयो स्पोर्ट्स लॉन्च इवेंट में कहा, “यह उनके लिए सही समय है। यह एक बड़ी सीरीज़ है और मुझे लगता है कि उनके पास धैर्य और तकनीक है। ख्वाजा के साथ ओपनिंग में उनकी जोड़ी अच्छी बनेगी। मैंने उन्हें इस समर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में देखा है। उनके लिए यह बड़ी चुनौती है और मैं उनके प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हूं।”

nathan mcsweeney 2024 11 5af67c55d73cb7fbd3a884437c300b6a

25 साल के मैकस्वीनी हाल ही में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए की 2-0 की जीत में कप्तान के रूप में चमके थे। उन्होंने चार पारियों में 39, 88*, 14 और 25 रन बनाए। वॉर्नर ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को अधिक मौके दिए जाने चाहिए, खासकर जब ख्वाजा 12-18 महीनों में क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमें इस वक्त धैर्य रखना होगा। ख्वाजा अब 38 साल के हो चुके हैं और शायद 12 से 18 महीने और खेलेंगे। मैकस्वीनी सिर्फ 25 साल के हैं, हमें उन्हें पर्याप्त मौके देने चाहिए। अगर वो तुरंत नहीं चल पाए, तो उन्हें दो समर तक का समय देना चाहिए।”

Marnus Labuschagne

लाबुशेन को लेकर भी वॉर्नर ने जताई उम्मीद

इसके अलावा, वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन को लेकर भी बड़ी उम्मीद जताई। हालांकि 2023 में लाबुशेन का टेस्ट औसत सिर्फ 29.68 रहा है, लेकिन वॉर्नर को भरोसा है कि वह इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, “स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन… ये दोनों खिलाड़ी अब लंबे समय से रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मार्नस इस सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।”

skysports david warner cricket6724186 2

लाबुशेन ने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट में 785 रन बनाए हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 2,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। स्मिथ, जो कुछ समय तक टेस्ट में ओपनिंग करते रहे, अब अपने पसंदीदा नंबर 4 पर वापसी करेंगे।

पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा, जहां सभी की निगाहें इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।