टी-20 इंटरनेशनल में नवदीप सैनी ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी-20 इंटरनेशनल में नवदीप सैनी ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

बीते शनिवार को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु हो गई और पहले

बीते शनिवार को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरु हो गई और पहले मैच में वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने 4 विकेट से हरा कर 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 20 ओवरों में महज 95 रनों पर ही रोक दिया था। भारतीय टीम ने 96 रनों का लक्ष्य 17.2 ओवरों में हासिल किया। 
1564900729 indian team
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित कर दिया। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने नवदीप सैनी के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया था लेकिन उसके बाद सैनी ने उन्हें आउट करके अपने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट का पहला विकेट लिया।
1564900767 indian cricket team
 उसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हेटमायर को सैनी ने बोल्ड करके पैवेलियन पहुंचा दिया। इसके साथ ही सैनी ने अपने अंतिम ओवर में पोलार्ड को आउट कर दिया। पोलार्ड ने इस मैच में 49 रनों की पारी खेली। अपने डेब्यू मैच में नवदीप सैनी ने 3 विकेट अपने नाम पर किए। 
1564900787 navdeep saini

ये रिकॉर्ड बनाया नवदीप सैनी ने

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज भी नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में नवदीप सैनी ने 20वां ओवर मेडन डाला था और उसमें एक विकेट भी चटकाया। 
1564900826 navdeep saini 1
नवदीप सैनी यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टी20 इंटरनेशनल में यह कारनाम करने वाले नवदीप से पहले 3 ही गेंदबाज हैं। साल 2008 में न्यूजीलैंड के जीतन पटेल, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और सिंगापुर के जनक प्रकाश ने यह कारनाम किया है।

बता दें कि अपने कैरियर के पहले ही ओवर में नवदीप सैनी ने 2 विकेट लिए हैं। नवदीप सैनी भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जिसने टी20 में यह कारनामा किया है। साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने यह कारनामा किया था। 
1564900963 navdeep saini 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।