ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नॉथन लियोन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं, वो भी न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी। एशेज सीरीज का पहला मुकाबला जब दोनों देश के बीच खेला गया तब नॉथन लियोन ने गेंदबाजी के साथ-साथ अंतिम इनिंग में अपने कप्तान पैट कमिंस के साथ 9वें विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी निभाई और ऑस्ट्रेलिया की डूबती नैया को पार कराते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वहीं अगला मुकाबला 28 जून से लॉर्डस के मैदान पर खेला जाना है, जो कि नॉथन लियोन के लिए काफी स्पेशल होने वाला हैं। आइए आपको बताते है कि स्पेशल मैदान पर नॉय़न लियोन के लिए कैसे यह मुकाबला खास होने वाला हैं।
दरअसल अगला मुकाबला एशेज का लॉर्ड्स में खेला जाना है, जिसमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि नॉथन लियोन प्लेइंग-11 में रहेंगे ही। वहीं लियोन 28 तारीख को मैदान पर उतरते ही टेस्ट करियर में मैचों की सेंचुरी लगा देगें। लियोन 99 मुकाबले अब तक खेल चुके हैं। वहीं क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्डस के मैदान पर वो अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहे हैं। हालांकि 100वां मुकाबला खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए खास होता है, मगर लियोन का खासमखास मुकाबला होगा क्योंकि जबसे वो डेब्यू किए है, तबसे वो लगातार टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। उन्हें ना तो एक भी मुकाबले के लिए टीम से बाहर किया गया और ना ही कभी भी वो चोटिल होकर या फिर किसी और वजह से टीम से बाहर हुए। ये अपने आप में एक बड़ा और खास उपलब्धि और रिकॉर्ड हैं।
आपको बता दें कि नॉथन लियोन लगातार 100 मुकाबले खेलने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले भी 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ऐसा कर रखा हैं। महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने अपने 1979 से 1994 तक के क्रिकेट करियर में लगातार 153 मुकाबले खेले थे। वहीं मार्क वॉग 1993 से 2002 तक के टेस्ट करियर में लगातार 107 मुकाबले खेले थे। वहीं पूरी दुनिया में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एस्टल कुक का नाम आता हैं, जिन्होंने अपने 2006 से 2018 तक के करियर में लगातार 159 मुकाबले खेले हैं। इसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज का नाम आता हैं। वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी है, जिन्होंने 1975 से 1987 तक के अपने क्रिकेट करियर में लगातार 106 मुकाबले खेले थे।
वहीं पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम का नाम आता है, जिन्होंने 2004 से 2016 तक के टेस्ट करियर में लगातार 101 मैच खेले हैं। लीयोन इस लिस्ट में फिलहाल तो छठे स्थान पर हैं, मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल 2023 से 2025 में वो तीसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। वहीं लियोन ऑस्ट्रेलिया को अगला मुकाबला जीतकर इसे और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहेंगे।