Nathan Lyon ने इंजरी के बावजूद की बैटिंग, लोगों ने खड़े होकर बजाई तालियां, खेल में बढ़ा रोमांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nathan Lyon ने इंजरी के बावजूद की बैटिंग, लोगों ने खड़े होकर बजाई तालियां, खेल में बढ़ा रोमांच

बैटिंग के लिए चोटिल नाथन लियोन बचे हुए थे और ऐसा लगा था की वो बैटिंग करने नहीं

लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने खेल के चौथे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस मैच में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो बताता है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना कितनी बड़ी बात है और अपनी टीम के प्रति अपना कर्तव्य करना कितना जरुरी है। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी और 264 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे। बैटिंग के लिए चोटिल नाथन लियोन बचे हुए थे और ऐसा लगा था की वो बैटिंग करने नहीं आएंगे। लेकिन लियोन पैड पहन के मैदान पर उतरे और आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क के साथ 15 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को दूसरी पारी में 279 तक पहुंचाया। 
बता दें की मैच के दूसरे दिन नाथन लियोन के पैर की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद वो गेंदबाज़ी नहीं कर पाए थे और वो मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उनकी इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन जब नाथन लियोन पैड पहन कर लंगड़ाते हुए बैटिंग करने आए तो लोगो ने उनके जज्बे की सराहना की और तालियों से स्वागत किया। लियोन स्टार्क के साथ 27 मिनट तक पिच पर खड़े रहे और 13 गेंदे खेलकर 4 रन बनाए। ब्रॉड ने उन्हें बेन स्टोक्स के हाथो कैच आउट कराया। स्टार्क और लियोन की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा। वहीँ बता दें की  नाथन लियोन का यह 100वां टेस्ट मुकाबला था और वो पहले गेंदबाज़ हैं जिन्होंने लगातार 100 टेस्ट मैच खेलें है। 
1688279810 lyon 3e
वहीँ नाथन लियोन ने इस जज्बे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी और उन्होंने कहा,”मैं बिखर चुका हूं, मेरे आंख में आंसू थे। मैं काफी निराश और दुखी था। मेरे लिए ये टीम सबकुछ है। अब मैं अपना रिहैब स्टार्ट करुंगा ताकि अपना रोल निभा सकूं। मुझे अपना काम काफी पसंद है। मुझे पता था कि इसमें काफी खतरा है लेकिन मैं इस टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। एशेज सीरीज में 15 रनों की पार्टनरशिप भी बहुत बड़ी होती है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं वहां बल्लेबाजी के लिए गया। अगर कल भी ऐसा करना पड़े तो मैं दोबारा फिर यही करुंगा।”
1688279835 f0apnrzauaar0ot
वहीँ मैच की बात करें तो 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की हालत इस समय थोड़ी ख़राब चल रही है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 114 रन पर चार विकेट गिरा दिए है। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 45 रन पर ही इंग्लैंड के चार विकेट गिरा दिए थे। लेकिन  इसके बाद बेन डकेट और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला और 69 रन जोड़कर स्कोर को 114 तक पहुंचाया। आज मैच का पांचवा दिन है और इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 257 रन चाहिए, वहीँ ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट। बेन डकेट नाबाद 50 रन और बेन स्टोक्स नाबाद 29 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए है और इंग्लैंड की उम्मीदों को जिन्दा रखा हुआ है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।