टी नटराजन ने वापसी के लिए भरी हुंकार, बोले-मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया तो वर्ल्ड कप में जगह पक्की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी नटराजन ने वापसी के लिए भरी हुंकार, बोले-मैंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया तो वर्ल्ड कप में जगह पक्की

भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन धीरे-धीरे अब अपनी चोट से उबर रहे हैं।

भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन धीरे-धीरे अब अपनी चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में जल्दी ठीक होने के बाद नटराजन आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज नटराजन टूर्नामेंट के महज दो मैच खेल कर चोटिल हो गए थे। तब उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। 
1625577621 10
हाल ही में एक बातचीत के दौरान टी नटराजन ने कहा,  मैं सर्जरी के बाद अच्छी तरह आगे बढ़ रहा हूं और मैंने धीरे-धीरे ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अब इस महीने के अंत तक गेंदबाजी करना शुरू कर दूंगा। फिलहाल मेरा ध्यान पूरी तरह से ठीक होने और आईपीएल के फिर से खेलने पर है। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं, मैं अपने ठीक होने पर ध्यान दे रहा हूं। अगर मैं आईपीएल में अच्छा करता हूं, तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने का मौका खुद ही बनाए जाएगा। ऐसा मेरा विश्वास है, लेकिन इसके लिए मेरी चोट की रिकवरी सही होनी चाहिए। टी नटराजन ने कहा कि कोरोना के कारण टी20 लीग का सस्पेंड होना उनके लिए वरदान बन गया है, क्योंकि वे अब टूर्नामेंट में उतर सकेंगे। 
1625577560 9
बता दें, टी नटराजन आईपीएल में 2017 से खेल रहे हैं।  उसी साल उन्हें 6 मैच में खेलने का अवसर मिला था और तब वो केवल 2 विकेट चटका पाए थे। बात अगर साल 2018 और 2019 की करें तो उन्हें तब कोई खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद तेज गेंदबाज की साल 2020 में उन्होंने शानदार वापसी की और 16 मैच में 16 विकेट लिए। बता दें, आईपीएल के 14 वें सीजन में नटराजन ने दो मैच खेले और उसमें उन्होंने दो विकेट अपने नाम किये। वहीं, गेंदबाज के इंटरनेशन करियर की बात करें तो उन्होंने एक टेस्ट में तीन विकेट, दो वनडे में तीन और 4 टी20 में 7 विकेट झटके हैं।
1625577494 8
 
बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल को 4 मई के बाद स्थगित कर दिया गया था। अब इस टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मैच सितंबर-अक्टूबर के महीने में होने हैं। इसका आयोजन पहले भारत में होना था, लेकिन काेरोना के कारण इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।