नरिंदर बत्रा अध्यक्ष, राजीव मेहता महासचिव बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नरिंदर बत्रा अध्यक्ष, राजीव मेहता महासचिव बने

NULL

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा आज भारी बहुमत से अगले चार साल के लिये भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए जबकि राजीव मेहता फिर महासचिव चुन लिये गए। 60 बरस के बत्रा को 142 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल खन्ना को 13 वोट मिले। अध्यक्ष पद के लिये बत्रा का चुनाव औपचारिकता मात्र था क्योंकि अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने पिछले सप्ताह दौड़ से नाम वापिस ले लिया था।

अध्यक्ष पद के लिये हालांकि चुनाव कराया गया क्योंकि खन्ना ने आईओए द्वारा नियुक्त चुनाव आयोग को तीन दिसंबर की समय सीमा के बाद मैदान से हटने के अपने फैसले से अवगत कराया था। निवृतमान महासचिव राजीव मेहता को दूसरी बार निर्विरोध इस पद पर चुन लिया गया। इसके साथ ही बत्रा महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय खेल महासंघ के अध्यक्ष पद पर काबिज होते हुए राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष बनने वाले चुनिंदा प्रशासकों में शामिल हो गए। आनंदेश्वर पांडे कोषाध्यक्ष और आर के आनंद सीनियर उपाध्यक्ष चुने गए। आनंद ने जे एस गेहलोत को 35 के मुकाबले 96 मतों से हराया। ​

दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष् कुलदीप वत्स भी उपाध्यक्ष पद चयनित हुए है। उन्होंने 155 में से 115 वोट मिले। चुनाव पर हालांकि अनिश्चितता की तलवार लटक रही है क्योंकि प्रक्रिया में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि नतीजा उसके समक्ष लंबित याचिका पर अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। अदालत ने यह निर्देश एडवोकेट राहुल मेहरा की याचिका पर दिया। मेहरा ने चुनाव को खेल आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इस पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।