मेलबोर्न : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच के खिलाफ तीन घंटे 47 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष के बाद पांचवें सेट में मैच छोड़ दिया जिससे सिलिच ने आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा और छठी सीड सिलिच ने टॉप सीड नडाल को 3-6, 6-3, 6-7, 6-2, 2-0 से हराया। पहले चार सेट में 2-2 की बराबरी के बाद सिलिच ने निर्णायक सेट में 2-0 की बढ़त बना ली थी कि तभी नडाल ने मैच छोड़ देने का फैसला कर लिया।
रॉड लेवर एरेना में नडाल ने चौथे सेट के दौरान अपने कूल्हे की चोट के इलाज के लिये टाइमआउट लिया था और फिर वह मैच में लगातार संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे। सिलिच ने चौथा सेट 6-2 से जीतकर मैच में 2-2 की बराबरी कर ली और पांचवें सेट में नडाल की सर्विस ब्रेक करने के बाद 2-0 की बढ़त बना ली। नडाल ने इसके बाद मैच छोड़ने का फैसला किया और चेयर अंपायर तथा सिलिच से हाथ मिलाकर कोर्ट से बाहर चले गये।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।