मेरा टार्गेट स्टीव स्मिथ हैं... Moeen Ali की जगह England Playing-11 में शामिल हुए गेंदबाज़ का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेरा टार्गेट स्टीव स्मिथ हैं… Moeen Ali की जगह England playing-11 में शामिल हुए गेंदबाज़ का बड़ा बयान

बता दें कि मोईन अली जो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, इस एशेज सीरीज के लिए

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज यानी एशेज का आज से दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैडन पर खेला जाएगा। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और आज से शुरू से इस दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम के खिलाफ जीत दर्ज़ करना चाहेगी और सीरीज में बढ़त बनाने को देखेगी। वहीँ लॉर्ड्स मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की पहले ही घोषणा कर दी है, जिसमें पहले मैच में खेले मोईन अली को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह एक युवा तेज़ गेंदबाज़ को जगह दी गयी है। इस गेंदबाज़ का नाम है जोश टंग, जिसने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में डेब्यू किया और दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे। मैच शुरू होने से पहले जोश टंग ने इस मैच में खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि वो इस मैच में स्टीव स्मिथ का विकेट लेना चाहते है। 
1687946852 englands ben stokes with josh tongue
बता दें कि मोईन अली जो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, इस एशेज सीरीज के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। लेकिन पहले पहले ही मैच में ऊँगली में चोट लग गयी, जिसके कारण उन्हें लॉर्ड्स में होने वाले मैच से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में इंग्लैंड को अपनी प्लेइंग-11 में एक चेंज करना पड़ा है और स्पिन गेंदबाज़ की जगह इंग्लैंड ने एक तेज़ गेंदबाज़ को खिलाया है। इसका मतलब लॉर्ड्स की पिच तेज़ गेंदबाज़ो को ज्यादा मदद देगी। वहीँ आपको बता दें कि टीम में क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ थे इसके बाद भी टीम ने जोश टंग पर भरोसा दिखाया है। 
1687946862 1687890093 160 josh tongue interview the pace bowler on his dream come
आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले जोश टंग ने अपने पहले ही मैच में फाइव विकेट हॉल लिया था और वो भी लॉर्ड्स के ही मैदान पर। अब एक बार फिर से उन्हें इसी मैदान पर खेलने का मौका मिल रहा है और इस मौके को मिलने के बाद जोश ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा,”जब मैं छोटा था तब एशेज में खेलने का सपना देखा करता था और इसी वजह से आज ये सपना सच हो रहा है। स्टीव स्मिथ को दोबारा आउट करना काफी शानदार रहेगा। जब पहली बार उन्हें आउट किया था तो फिर मुझे काफी खुशी मिली थी। कप्तान बेन स्टोक्स जो भी कहेंगे वो मैं करने के लिए तैयार हूं। बता दें कि टंग ने इसे पहले काउंटी क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को आउट किया हुआ है और वो अब इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्हें आउट करना चाहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।