Mumbai Indians ने लगाई जीत की हैट्रिक, Delhi Capitals को एकतरफा मुकबले में हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mumbai Indians ने लगाई जीत की हैट्रिक, Delhi Capitals को एकतरफा मुकबले में हराया

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर डीसी की कप्तान मेग लेंनिंग ने पहले

वीमेन प्रीमियर लीग में 9 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जहाँ हरमनप्रीत कौर की टीम ने मेग लेंनिंग की टीम को एकतरफ़ा हराया। पहले गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई के गेंदबाज़ो ने डीसी को 105 रन पर ही समेट दिया और उसके बाद 8 विकेट रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।  इस जीत के साथ ही मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है। 
1678425940 mumbai indians down delhi capitals by eight wickets secure third win on trot
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर डीसी की कप्तान मेग लेंनिंग ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और डीसी की शुरआत ख़राब रही।  शैफाली वर्मा केवल दो रन बनाकर सायका इशाक की गेंद पर आउट हुई। ऐलिस कैपसी भी सिर्फ 6 रन बनाकर पूजा वस्त्रकार का शिकार हुई। इसके बाद मरिजैन कप्प भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और वोंग ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इस तरह डीसी ने 31 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। यहाँ से कप्तान मेग लेंनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स ने 34 गेंदों पर 50 रन जोड़े और स्कोर को 81 रन तक पहुंचाया।
1678425966 saika ishaque mi vs gg wpl bcci.scorimg
जेमिमा ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए।  इन दोनों की साझेदारी को सायका इशाक ने 13वे ओवर में जेमिमा को आउट कर तोड़ा और फिर इसी ओवर में इशाक ने लेंनिंग को भी आउट कर डीसी का स्कोर 84 रन पर पांच विकेट कर दिया। लेंनिंग ने 41 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। इसके बाद मुंबई के गेंदबाज़ो ने बाकि के बल्लेबाज़ों को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और 18 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को ऑलआउट कर दिया।  मुंबई की तरफ से इशाक हेले मैथ्यूज और वोंग ने तीन तीन विकेट हासिल किये। 
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने बढ़िया शुरुआत की और पहले विकेट के लिए ओपनर यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ने 65 रन जोड़े । यास्तिका ने 32 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके लगाए। वहीँ मैथ्यूज ने 31 गेंद पर 32 रन बनाए। भाटिया को तारा नॉरिस ने आउट किया और मैथ्यूज को ऐलिस कैपसी ने।  इसके बाद नताली सीवर और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 21 गेंदों पर 35 रन जोड़कर 15 ओवर में ही मैच को जीताया। सीवर ने 23 रन और हरमनप्रीत ने 11 रन बनाए। इशाक को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।