IPL 2023 (MI Vs RCB): सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी ने आरसीबी को 6 विकेट से रौंदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 (MI vs RCB): सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी ने आरसीबी को 6 विकेट से रौंदा

आईपीएल के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे

आईपीएल के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 6 विकेट से रौंद दिया । वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 200 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है।
मुंबई इंडियन्स ने आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 83 रन बनाये जिसमें 7 चौके, 6 छक्के शामिल थे वही , नेहाल वढेरा 34 गेंदों पर 52 रन बनाये जिसमें 4 चौके, 3 छक्के शामिल है।  सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा के बीच 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी से 21 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। ओपनर इशान किशन 21 गेंदों पर 42 बनाये जिसमें 4 चौके, 4 छक्के की मदद से  धमाकेदार पारी खेली।
इस जीत से मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की टीम 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है।
आरसीबी ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और अनुज रावत के विकेट 16 रन पर ही गंवा दिये। डु प्लेसिस को पहले ओवर में जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाकर मैक्सवेल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 56 रन जोड़ लिये। मैक्सवेल ने इस साझेदारी में अग्रणी भूमिका निभाते हुए 25 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि डु प्लेसिस ने भी 30 गेंद पर पचासा जड़कर कुछ देर में गति पकड़ ली।
इस साझेदारी के आगे मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पीयूष चावला भी बेअसर नज़र आये और उन्होंने अपने चार ओवर 41 रन देकर बिना किसी विकेट के समाप्त किये। मैक्सवेल-डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिये कुल 120 रन की साझेदारी की, जिसे जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 13वें ओवर में मैक्सवेल को आउट करके तोड़। मैक्सवेल ने 33 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर आरसीबी को मजबूत स्थिति में डाल दिया, हालांकि अगले दो ओवरों में महिपाल लोमरोर और डु प्लेसिस के विकेट गिरने से पारी धीमी पड़ गयी। डु प्लेसिस 41 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों के साथ 65 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पिछले मैच के अर्द्धशतक-वीर लोमरोर एक रन का योगदान ही दे सके।
एक समय पर लग रहा था कि आरसीबी मुंबई के सामने 210-220 रन का लक्ष्य रखेगी। कार्तिक ने 18वें ओवर में कुमार कार्तिकेय के खिलाफ 15 रन भी जोड़, लेकिन जॉर्डन ने 19वें ओवर में मात्र आठ रन देते हुए कार्तिक का बहुमूल्य विकेट लिया। युवा गेंदबाद आकाश मधवल ने आखिरी ओवर में सिर्फ छह रन देते हुए आरसीबी को 199/6 के स्कोर पर रोक दिया।
बेहरेनडॉर्फ ने चार ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये, जबकि कैमरन ग्रीन (दो ओवर, 15 रन) और कार्तिकेय (चार ओवर, 35 रन) को एक-एक सफलता हासिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।