WPL Final में आज भिड़ेंगी Mumbai Indians और Delhi Capitals, दोनों के पास इतिहास रचने का होगा मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WPL Final में आज भिड़ेंगी Mumbai Indians और Delhi Capitals, दोनों के पास इतिहास रचने का होगा मौका

मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज में अपने शुरुआत पांच मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी,और प्ले ऑफ में

WPL के फाइनल में आज आमने सामने होंगी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम। दिल्ली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया को पांच बार वर्ल्ड कप जीताने वाली मेग लैनिंग कर रहीं हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा है, ऐसे में आज फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है ।

1679822031 meg

मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज में अपने शुरुआत पांच मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी,और प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी,  हालांकि उसके बाद यूपी वॉरियर्स और दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था।  वहीं दिल्ली ने अपने आखिरी मुकाबले दोनों मुकाबले जीतकर डायरेक्ट फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं अभी तक दोनों टीमें दो बार आमने सामने हुई है, जिसमें दोनो को एक एक जीत हासिल हुई हैं। यानी टक्कर बराबरी की होने वाली है। दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान मेग लेनिंग और शैफाली वर्मा जैसी बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है।


 मेग लेंनिंग और शैफाली वर्मा पर होगी सबकी नज़र –

मेग लेनिंग टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है उनके बल्ले से अभी तक 51 एवरेज से 310 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी है। वहीं शैफाली वर्मा ने उनका अच्छा साथ देते हुए अभी तक 241 रन बनाए हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में एलिस कैप्सी और मारिजेन कैप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं गेंदबाजी में भी दिल्ली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, मुंबई जैसी धाकड़ टीम को 109 रन पर रोक चुकी हैं, वहीं गुजरात की टीम को भी 105 रन पर रोक है। गेंदबाजों में शिखा पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक 10 विकेट के चुकीं है, वहीं कैप ने उनका अच्छा साथ दिया है और 8 मैच में 9 विकेट लिए है जबकि स्पिन गेंदबाजों ने जेस जोनासेन ने मिडिल ओवर में शानदार गेंदबाजी की है।
1679822069 harmanpreet kaur and nat sciver brunt
हरमनप्रीत, हेली मैथ्यूज, नताली सीवर को दिखाना होगा दम –
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो बल्लेबाजी में टीम ओपनर हेली मैथ्यूज, कप्तान हरमनप्रीत कौर और नताली सीवर ब्रंट पर टिकी हुई है । सीवर ने यूपी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार 72 रन की पारी खेली थी और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गई थी। वहीं मैथ्यूज ने मुंबई को 9 मैचों में 258 रन बनाए हैं जबकि हरमनप्रीत ने भी 9 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 244 रन बनाए ।
 मुंबई की गेंदबाज़ी में दम-
वहीं गेंदबाजी में मुंबई के गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। टूर्नामेंट के टॉप पांच गेंदबाजों में चार मुंबई के गेंदबाज है। साइका इशाक ने सोफी एक्सेलस्टोन के बाद  सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए, जबकि हेली मैथ्यूज ने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया है और 9 मैच में 13 विकेट लिए है । वहीं लेग स्पिनर एमेलिया केर ने भी 13 विकेट लिए और एलिमिनेटर मुकाबले में हैट्रिक लेने वाली वोंग ने 9 मैचों में 12 विकेट के चुकीं है।

1679822088 hele mathews 43

हालांकि पिछले कुछ मैचों में मुंबई की बैटिंग थोड़ी चिंता का विषय रही है इसमें आज फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम पिछले मैचों को भूल कर अच्छी बैटिंग करना चाहेंगी। वहीं मुंबई के गेंदबाजों मुंबई की धांसू बैटिंग को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगी क्योंकि मुंबई की गेंदबाजी शानदार फॉर्म में है, वहीं मुंबई के गेंदबाज भी दिल्ली के टॉप तीन बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट कर प्रेशर में डालना चाहेंगी। इस पहले सीजन में दोनों ही टीमों के पास  शानदार मौका है कि वो वीमेन प्रीमियर लीग के पहले चैंपियन बने। आज का यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।