ना बल्ले का दिखा दम, ना DRS सही निकला... एमएस धोनी पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ना बल्ले का दिखा दम, ना DRS सही निकला… एमएस धोनी पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार

सोमवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया

सोमवार को आईपीएल 2021 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया है। इस दौरान मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। दिल्ली के सामने चेन्नई की टीम   कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और सीएसके  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। वहीं धोनी भी 27 बॉल पर सिर्फ 18 रन ही बना पाए। अब धोनी के एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई तरह के मीम बन रहे हैं।
1633435876 19
दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम की  शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जहां अंबति रायडू ने काफी हद तक टीम को संभाला, बाद में महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनका साथ दिया। हालांकि, धोनी कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर आउट हो गए।  
1633435898 24
अपने इसी स्कोर के साथ एमएस धोनी के नाम एक और बुरा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मालूम हो अभी तक धोनी ने आईपीएल में महज 4 पारी ऐसी खेली हैं, जहां 20 से ज्यादा बॉल खेलने के बाद भी एक भी चौका नहीं जड़ पाए हैं।  
1633435925 25
बता दें, न केवल बल्लेबाजी बल्कि धोनी का लक फील्डिंग के वक्त भी बेहद खराब ही रहा। पहले ऋषभ पंत के खिलाफ धोनी ने जो DRS लिया, वो गलत साबित हुआ और उसके बाद उन्होंने पंत को ही स्टम्प करने का चांस मिस कर दिया। 
1633435963 26
वहीं ये सब कुछ नजारा देख आईपीएल के दौरान कमेंट्री करने वाले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी  धोनी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए। माही के गलत रिव्यू पर आकाश चोपड़ा ने लिखा कि पहले जो धोनी रिव्यू सिस्टम था, अब वो ध्यान से लेना रिव्यू सिस्टम बन गया है। आकाश चोपड़ा ने बताया कि पिछले दस में से सिर्फ 1 बार ही धोनी का रिव्यू सही साबित हुआ है। 
1633436009 27
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
 
वैसे धोनी की इस तरह स्लो बल्लेबाजी देख फैंस काफी ज्यादा निराश है और सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार कर दी। यही नहीं बीती रात भले ही फेसबुक, इंस्टाग्राम ठप हो गए हो लेकिन ट्विटर चल रहा था, ऐसे में लोगों ने यहां जमकर मीम्स साझा किये।

बता दें, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इस सीजन कोई खास कमाल नहीं पाए, उन्होंने अभी तक 13 मैच खेलकर महज 84 रन बनाये हैं। हालांकि धोनी का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, उन्होंने अबतक 217 मैचों में 3473 रन बनाये हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।