महेंद्र सिंह धोनी से मैदान पर वापसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'जनवरी तक मत पूछो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महेंद्र सिंह धोनी से मैदान पर वापसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘जनवरी तक मत पूछो’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी काफी लंबे समय से क्रिकेट मैदान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी काफी लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। हालांकि आए दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रहती हैं। हर कोई जानना चाहता है कि महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे। 
1574927816 mahendra singh dhoni
हाल ही में अपने संन्यास की खबरों पर एमएस धोनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वह जनवरी तक वापसी के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। हाल ही में धोनी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उनसे क्रिकेट मैदान पर वापसी करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, जनवरी तक मत पूछो।
1574927896 dhoni on retirement
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी मात दी थी। उस मैच के बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और अभी भी वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इस दौरान कई तरह की खबरें धोनी के संन्यास को लेकर आती रहीं हैं।
1574928013 ms dhoni
बता दें कि लगातार युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत असफल चल रहे हैं जिसके बाद क्रिकेट फैन्स को उम्मीद हो गई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो सकती है। 
1574928054 pant dhoni
बीते मंगलवार को धोनी पर मीडिया के सवाल पर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्‍त्री ने कहा था, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कब खेलना शुरु करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हैं वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकी फॉर्म क्या है? आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि आपके लगभग 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।