आईपीएल सीजन-16 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार चैंपियन की ट्रॉफी उठाई। इस जीत में टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं तुषार देशपांडे अब अपनी जिंदगी की नई इंनिंग शुरू करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने 12 जून 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से शादी कर ली हैं। इस नए कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और क्रिकेट फैंस उसे खुब लाइक और शेयर कर रहे हैं।
दरअसल आईपीएल के बाद कई खिलाड़ियों ने शादी के बंधन में बंध रहे हैं। सबसे पहले तुषार के साथी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने डोमेस्टिक खिलाड़ी उत्कर्षा संग शादी के बंधन में बंधे, उसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शादी की और अब तुषार देशपांडे ने कल से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर दी हैं। इस नए जोड़े को बधाई देने के लिए उनके साथी खिलाड़ी शिवम दुबे भी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुषार देशपांडे आईपीएल के पहले इंपैक्ट प्लेयर खिलाड़ी बने थे। हालांकि वो पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे।लेकिन पहले मुकाबले के बाद उन्होंने कुल 16 मैचों में 26.86 की औसत से 21 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। 28 साल के तुषार देशपांडे को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी खुब मौके दिए, जिसका तुषार ने खुब फायदा भी उठाया।
आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.76 की औसत और 10.13 की इकोनॉमी से 25 विकेट हासिल किए हैं। चेन्नई से पहले तुषार दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके है। हालांकि वो अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किए हैं। उम्मीद है कि उनका यह सपना आने वाले दिनों जरूर सच होगा। तो तुषार देशपांडे को हमारे तरफ से भी शादी की बहुत-बहुत बधाई।