सोमवार को खेले गए इस मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 2 गेंदे शेष रहते हुए 3 विकेट से मैच में बाजी मार ली। हालांकि एक समय ऐसा था जब ऋषभ पंत की अगुवाई वाली डीसी 17 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन पर थी, उनका लक्ष्य 137 था और खेल बस अभी खुला ही था।
इसके बाद मैच के आखिरी ओवर में आते ही दिल्ली, सीएसके की तुलना में जीत के करीब थे। हालांकि, टी20 मैच में अंतिम गेंद फेंके जाने तक भी कुछ पक्का नहीं होता है। तो बस क्या था आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर डीसी के कैगिसो रबाडा ने ड्वेन ब्रावो को चौका लगाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।