रुड़की में खुलने जा रही है एमएस धोनी अकादमी, क्रिकेट के भविष्य के लिए साबित होगा सुनहरा अवसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रुड़की में खुलने जा रही है एमएस धोनी अकादमी, क्रिकेट के भविष्य के लिए साबित होगा सुनहरा अवसर

रुड़की शहर में महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी शुरु होने जा रही है जहां बच्चे पूर्व भारतीय कप्तान

उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए मशहूर रुड़की शहर में अगले महीने महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी शुरु होने जा रही है जहां बच्चे पूर्व भारतीय कप्तान से खेल के गुण सीख सकेंगे। उत्तराखंड की पहली एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन 3 दिसंबर को होगा। इसी दिन से यहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी मिलने लगेगा जिसके लिए पंजिकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
अकादमी के प्रबंधक एवं आयु वर्ग के क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मिहिर दिवाकर ने बताया कि छोटे शहरों में भी क्रिकेट का बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के प्रयास के तहत अब तक देश में ऐसी करीब 35 अकादमी खोली जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस अकादमी में 6 साल से अधिक आयु के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसमें आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
अकादमी के संचालक अंकित मेहंदीरत्ता ने क्रिकेटर ऋषभ पंत का जिक्र करते हुए कहा कि अकादमी का प्रयास पंत जैसी प्रतिभाओं को रूड़की में ही निखारने का होगा जिससे यहां से निकले खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें। रुड़की से करीब 3 किलोमीटर दूर हरिद्वार रोड पर रजवाड़ा फार्म हाउस के समीप खुल रही अकादमी के बारे में मेंहदीरत्ता ने कहा कि यहां बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।