BGT में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BGT में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

virat kohli 44 1732434577186

जानिए कैसे किंग कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना दबदबा बनाया।

vk 2

शतकों के मामले में कोहली ने इतिहास रचते हुए दिग्गजों की बराबरी की।

96369

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं?

virat kohli 24323660

कोहली ने BGT में अपने शतकों से भारतीय क्रिकेट को गर्व महसूस कराया।

2 2

4. Ricky Ponting – 8 शतक (51 Innings)

रिकी पोंटिंग ने 51 पारियों में 8 शतक बनाए और BGT में ऑस्ट्रेलिया को कई जीत दिलाई।

stevesmithap threefour 1

3. Steve Smith – 8 शतक (35 Innings)

स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 35 पारियों में 8 शतक जड़कर अपनी काबिलियत साबित की।

108306951

2. Sachin Tendulkar – 9 शतक (65 Innings)

सचिन तेंदुलकर ने 65 पारियों में 9 शतक जड़कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को यादगार बनाया।

vk 2

1. Virat Kohli – 9 शतक (42 Innings)

विराट कोहली ने सिर्फ 42 पारियों में 9 शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया।

1686392988306189

विराट कोहली ने पर्थ में जड़ा अपने करियर का दूसरा शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।