ओह भाई मारो मुझे मारो, यह मीम तो आप सब ने 2019 वर्ल्ड कप के समय देखा ही होगा, वैसे ही कुछ कल के मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस भी कर रहे होंगे। करें भी क्यों न जब जीता हुआ मैच कोई हार जाए तो यही हाल होगा। आईपीएल के 30वें मुकाबले में 15 ओवर तक लखनऊ पूरा मैच जीती हुई लग रही थी। लेकिन वो कहते है न क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें जब तक मैच की आखिरी गेंद ना फेंकी जाए तब तक कुछ भी प्रेडिक्ट करना गलत होगा और वो कल आईपीएल इस मुकाबले में हमें देखने को भी मिल गया।
मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाज़ी –
शनिवार को दिन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। जहां लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में 12 रन बनाने थे, लेकिन सुपर जायंट्स की टीम से केवल चार रन बने और इस दौरान उन्होंने अपने चार विकेट खो दिए। यहां गुजरात के गेंदबाज़ मोहित शर्मा की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने आखिरी ओवर शानदार गेंदबाजी की और वापसी करते हुए सीजन दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने।
6 ओवर में 31 रन नहीं बने
मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 135 रन बनाए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंद पर 66 रन और रिद्धिमान साहा ने 47 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने शुरुआत अच्छी की और 14 ओवर में 105 रन पर उनका केवल एक विकेट गिरा था। आखिरी के 6 ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 31 रन चाहिए थे। लेकिन इस दौरान केएल राहुल की टीम ने 6 विकेट खोकर केवल 23 रन ही बनाए।
टी 20 सात हजार रन पूरे किए राहुल ने
राहुल ने इस मैच में एक बार फिर धीमी बल्लेबाजी की और 61 गेंद खेल कर सिर्फ 68 रन बनाए। यानी 20 ओवर में से 10 ओवर राहुल ने खेले लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 111 का रहा और अर्धशतक पूरा करने के बाद आखिरी 23 गेंदों पर राहुल ने सिर्फ 18 रन बनाए जो कह सकते हैं कि लखनऊ की हार का कारण बना। लेकिन क्या फर्क पड़ता है राहुल ने इस मैच में अपने रिकॉर्ड लिस्ट में एक और रिकॉर्ड दर्ज़ कर लिया है। वो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7000 रन पुरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने टी20 में 7000 रन 212 पारियों में पुरे किये थे। जबकि राहुल ने 197 पारियों में यह आंकड़ा पार किया है।