मोहम्मद सिराज ने सीरीज जीतने की खुशी में खुद के लिए खरीदी BMW कार, पोस्ट शेयर करके दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहम्मद सिराज ने सीरीज जीतने की खुशी में खुद के लिए खरीदी BMW कार, पोस्ट शेयर करके दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया टूर से वतन लौटने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का उनके घर हैदराबाद

ऑस्ट्रेलिया टूर से वतन लौटने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का उनके घर हैदराबाद में खूब जोरो-शोरों से स्वागत किया गया है। इस दौरान सिराज अपनी फैमिली से मिलकर बहुत खुश भी नजर आए,लेकिन स्वर्गीय पिता को याद करके वह भावुक हो गए। ऐसे में हैदराबाद लौटने पर सिराज एयरपोर्ट से सीधे अपने अब्बू की क्रब पर पहुचं और वहां फातेहा पढ़ा। 
1611392097 15
सिराज ने खरीदी नई कार… 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की खुशी में ऑस्ट्रेलिया दौरे की खोज कहे जाने वाले मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अपने लिए अब बीएमडब्लयू कार खरीद ली है। इस बात की जानकारी खुद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी है। सिराज ने अपने इंस्टा स्टोरी पर नई कार की एक वीडियो शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,’अलहमदुलिल्लाह’।  
1611392129 16
ब्रिसबेन में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले जब राष्ट्रगान बजा था तब भी सिराज की आंखों में पिता को याद कर आंसू आ गए थे। इसके अलावा मैच में सिराज ने जब पांच विकेट चटकाएं तब भी उन्होंने हाथ ऊपर कर सबसे पहले अपने पिता को ही याद किया।
1611392138 13
बता दें,सिराज के पिता मोहम्मद गौस पेशे से ऑटोरिक्शा चालक थे। अपने बेटे को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए गौस ने बहुत मेहनत की। मगर जिस पहल उनका बेटा देश के लिए शीर्ष स्तर पर खेला तब वह इस दुनिया को अलविदा कहकर चल बसे थे। 
1611392155 17
रवि शत्रि  हुए सिराज के मुरीद 
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और ट्वीट करके लिखा,सिराज आस्ट्रेलिया दौरे की खोज हैं। 
1611392165 14
शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी सिराज ने जिस तरह से निभाई, उस लिहाज से वह आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए खोज हैं। सिराज ने पिता को खोया, नस्लीय फब्तियां झेलीं लेकिन इन सबके बावजूद वह टीम की धुरी बने रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।