ऋषभ पंत ने इस बॉलर की गेंद पर जड़ा धमाकेदार छक्का,देख कप्तान कोहली ने बजाई ताली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत ने इस बॉलर की गेंद पर जड़ा धमाकेदार छक्का,देख कप्तान कोहली ने बजाई ताली

बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीए का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले का

बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीए का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले का खिताब दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे 59 रन से जीत कर अपने नाम किया है। वैसे दिल्ली ने सिर्फ बल्लेबाजी की कमाल की नहीं बल्कि बेहद शानदार गेंदबाजी भी की थी,जिसके चलते उनके नाम उन्हें जीत हासिल हुई। दिल्ली कैपिटल्स अपनी इसी जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुच गया है। वहीं मैच के हीरो अक्षर पटेल रहे,उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट गिराए। 
1601990493 30
मैच में कुछ ऐसा नजारा देखने को भी मिला जिसने सभी को शॉक्ड् करके रख दिया। दरअसल आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद शिराज ने ऋषभ पंत को सिर पर गेंद डाली,जिस पर उन्होंने जोर का छक्का जड़ दिया। ऐसे में विराट कोहली ताली बजाते हुए दिखाई दिए। वैसे अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

18 ओवर में दिल्ली 171 रन बना चुका था। वहीं क्रीज पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे। विकेट चटकाने के बाद कोहली ने मोहम्मद शिराज को गेंद दे दी थी। ग्राउंड पर शाम के वक्त ओस के कारण गेंद ज्यादा फिसलती है। ऐसे में शिराज ने बॉल डाली तो वो सीधे पंत के सिर पर आई। तो बस ऋषभ ने नीचे बैठकर पीछे की ओर शानदार शॉट खेल दिया,जो सीधा छक्का गया। वहीं ये देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया। 
1601990532 untitled 3
परंतु विराट कोहली इस बात से वाकिफ थे कि बॉल गीली होने की वजह से यह सब हुआ। उन्होंने शिराज को देखकर क्लेप किया साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया। 
1601990564 33
आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी।  टीम के कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। उनके अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली ने मार्कस स्टोइनिस (26 गेंद, दो छक्के, छह चौके, नाबाद 53) और ऋषभ पंत (37) के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 196 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।