Mohammed Shami ने लगाई Purple Cap की रेस में लम्बी छलांग, पीछे हो गए Chahal और Rashid Khan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mohammed Shami ने लगाई Purple Cap की रेस में लम्बी छलांग, पीछे हो गए Chahal और Rashid Khan

हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट झटके तो गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में गेंदबाज़ो का बोल बाला रहा है। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट झटके तो  गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने चार- चार विकेट लिए। इस तीनो की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बाद पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिला है वहीँ ऑरेंज कैप में भी शुभमन गिल के शतक के बाद बदलाव हुए है। 
1684223220 moh shami
सबसे पहले पर्पल कैप की बात कर लेते हैं। मोहम्मद शमी ने एसआरएच के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर चार विकेट लिए। जिसमें से तीन विकेट उन्होंने पावर प्ले में झटके।  इन चार विकेटों की मदद से अब शमी पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं। शमी के नाम अब 13 मैचों में 23 विकेट हो गए है। वहीँ दूसरे नंबर पर उन्ही के टीम के साथी खिलाड़ी राशीद खान है।  उनके नाम भी 13 मैच में 23 विकेट है लेकिन शमी का औसत राशिद खान से ज्यादा बेहतर है। 
1684223266 mohit sharma
वहीँ इसके बाद तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं जिनके नाम 13 मैच में 21 विकेट है, चौथे नंबर पर पीयूष चावला 19 विकेट और पांचवें नंबर पर वरुण चक्रवर्ती भी 19 विकेट के साथ है। वहीं मोहित शर्मा भी इस रेस में बने हुए है और चार विकेट लेकर वो सातवँ स्थान पर पहुंच गए है। मोहित के नाम 13 मैच में 17 विकेट है। जबकि भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने इस सीजन का पहला फाइव विकेट हॉल लिया है वो 12  मैचों में 14 विकेट ले चुके है। 
1684223362 untitled 1jm
वहीँ ऑरेंज कैप की बात करें तो पहले नंबर पर आरसीबी की कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं, जिनके नाम 13 मैचों में 631 रन है। फूफा ने इस सीजन सबसे ज्यादा 34 छक्के लगाए है। वहीँ दूसरे नंबर पर गुजरात की तरफ से शतक लगाने वाले शुभमन गिल हैं, जिनके नाम 13  मैचों में 576 रन है। वहीँ तीसरे नंबर पर एक और इस सीजन के शतकवीर यशस्वी जयसवाल है, जो गिल से सिर्फ एक रन पीछे हैं यानी उनके 13 मैच में 575 रन है।  वहीँ चौथे नंबर पर सीएसके  के डिवॉन कॉनवे है जिनके नाम 13 मैचों में 498 रन है और पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव है, जिन्होंने 12 मैच में 479 रन बनाए है। 
1684223433 untitled 1ujn
वहीं आज शाम को मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच है, ऐसे में पीयूष चावला पर्पल कैप और सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में और आगे निकल सकते है। बता दें कि यह मुकाबला मुंबई और लखनऊ दोनों के लिए प्लेऑफ के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।